संजय चौहान जल विभाग प्रभारी नगर निगम ने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोप का पूर्ण रूप से खंडन किया है

रायगढ़।उन्होंने कहा कि विपक्ष में खड़ी भाजपा पार्टी के लोग प्रतिदिन नितनये खेल- खेल रहे है कभी शव यात्रा निकाल रहे है तो कभी पैदल मार्च कर रहे इससे साबीत क्या करना चाहते है अगर यह शव ,यात्रा केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही महंगाई पर व बेरोजगारी पर होती तो कुछ हद तक ठीक था लेकिन भाजपा का मुंह उस पर तो पूरी तरह बंद है, जो लोगों की आज की सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी है लेकिन इनको केवल अपनी राजनीति को बरकरार रखना है ,इनके खुद के स्वर्णिम इतिहास को देखें तो 15 वर्षों मे कुछ भी ऐसे विकास कार्य नही हुए जिन्हें आम जनता नही जानती या आपसे या हम से यह छुपी हो और अब जब कांग्रेस इस शहर के लोगों के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास निरंतर कर रही है तो इनसे यह देखा नहीं जा रहा।
“यह तो वही बात हो गई जिस पर किसी मशहूर शायर ने क्या खूब कहाँ है…
इंसान’ की ‘फ़ितरत’
भी ‘अज़ीब’ है –
साहब..
‘स्वयं’ की गलती पर तो –
‘वकील’ बनता है . . .
और..
‘दूसरों’ की ‘गलती’ पर सीधे
‘जज’ बन जाता है..
देखा जाए तो आज हिसाब देने से खुद को बचाती ये भाजपा सरकार सोच रही है की आखिर ऐसा कौन सा मुद्दा मिल जाए की हमारी बात बन जाए इसलिए यह जनता को गुमराह करने मे लग गई ।
कुछ नहीं मिल तो धर्म के नाम से गुमराह करने लगे जबकि निगम की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है शायद निगम के द्वारा इससे पहले इतना , बढ़िया कार्य शहर में पहले कभी नहीं हुआ होगा जो अब हो रही और इन्हें यही सब खल रही है की इन्हें कैसे दबाव में लाया जाए।
जहाँ तक ,अमृत मिशन की बात है तो आपको बता दें कि यह केंद्र सरकार की योजना है तथा अमृत मिशन का कार्य जहां तक और दूसरे निगमों में पूर्णता नहीं हो पाया है वही रायगढ़ शहर की स्थिति आज बहुत बेहतर है और 95% पूर्णता की ओर है।
जब्कि भाजपा सरकार द्वारा यह बार,बार आरोप लगाया जा रहा है कि अमृत मिशन का कार्य भी नहीं हो रहा है
इस योजना के तहत जहां जहां नल लगाया गया है वहां वहां वसूली केंद्र के द्वारा पहले से ही की जा रही है व वसूली जारी है और अभी नया कहीं भी वसूली नहीं किया गया है यह इनके द्वारा
केवल जनता को भर्मित करने के लिए और भड़काने के लिए नए-नए बातों को जनता के सामने तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है व नए नए तरह से बनावटी बातों द्वारा जनता को भर्मित कर गुमराह किया जा रहा है भाजपा सरकार अपने इस ओछी मंसूबे में कामयाब होना चाहती है जिसमें वह कभी भी कामयाब नहीं हो पाएगी।