छत्तीसगढ़सारंगढ़/ बिलाईगढ़

Sarangarh News : गजराज के हमले से पति और पत्नी बुरी तरह से घायल….

सारंगढ़-बिलाईगढ़।वन मंडल के गोमर्डा परिक्षेत्र में एक बड़े हाथियों के दल ने बगबंध गांव में जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने महुआ खाकर मदमस्त होकर ग्रामीण के आवास को ढहा दिया. हाथियों के इस हमले में बुजुर्ग दंपत्ति घायल हो गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, गोमर्डा परिक्षेत्र में 25 हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है. बीती रात हाथियों के दल ने बगबंध गांव में जमकर उत्पात मचाया.वहीं एक मकान में बोरियों में रखे महुआ खाकर हाथी मदमस्त हुए और ग्रामीण के घर को ढहा दिया।

इस घटना की सूचना पर हाथी मित्र दल और रेंजर अजय टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद हाथियों को खडेड़ा और घायल बुजुर्ग दंपत्ति चैतराम बारिहा और ननकी दाई को उपचार के लिए बरमकेला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है. वहीं पीड़ितों को वन विभाग की ओर से 5 हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल दी गई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page