
रायगढ़।जानकारी के अनुसार टेलीविजन के रिपेयरिंग के लिए गूगल पर कंपनी के सर्विस सेंटर का नंबर ढूंढना एक शख्स पर
भारी पड़ गया। गूगल पर नंबर ढूंढकर जैसे ही सुभाष चंद्र
प्रजापति (40) ने फोन किया, वैसे ही ठग ने कॉल उठाया।
आरोपी ने पेमेंट के नाम पर गोपनीय जानकारी लेकर
सुभाष के खाते से 7 लाख रुपए निकाल लिए। मामला
सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
आपको बता दे की सुभाष चंद्र प्रजापति निजी प्लांट में कर्मचारी हैं। वे गुजराती पारा में रहते हैं। सुभाष का टीवी खराब था, जिसकी रिपेयरिंग के लिए उसने गूगल पर कंपनी के सर्विस सेंटर का नंबर ढूंढा। कॉल करने पर सामने वाले युवक ने खुद को इंजीनियर बताते हुए बैंक डिटेल ले ली और खाते से 7 लाख रुपए पार कर दिए। ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित शख्स ने बैंक खाते और एटीएम कार्ड को लॉक कराया। पीड़ित ने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
इलाज के लिए रखे थे पैसे,साबइर ठगों ने किया पार पीड़ित ने बताया कि वर्षों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है। उन्होंने अपने अकाउंट में इलाज के लिए रकम रखा हुआ था, जिसे साइबर ठग ने पार कर दिया है।
पीड़ित ने रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार से मदद की गुहार लगाई है जिसे संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करने का महोदय, पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है ।