छत्तीसगढ़

हत्या करने की मंशा से सरपंच पर किया गया प्राणघातक हमला ,पुलिस ने 3 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार। हत्या की नीयत से सरपंच पर प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार 23 नवंबर को प्रार्थी हेमचंद वर्मा ग्राम धुराबांधा थाना भाटापारा ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हेमंत कुमार वर्मा जो गांव का सरपंच है ग्राम पंचायत के अनुमोदन पश्चात पुराना नर्सरी में स्थित शासकीय जमीन में गौठान का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा रहा था। इसी बीच गांव के नंद कुमार रजक ,जागेश्वर रजक, हर्ष रजक तीनों मोटरसाइकिल में टंगिया, तलवार, लाठी से लैस होकर प्रस्तावित गौठान में आकर हमारे पूर्वजों के कब्जा किए जमीन में गौठान बना रहे हो कह कर सरपंच हेमंत वर्मा को तुझे खत्म कर देंगे कहते हुए सभी लोग तलवार, टंगिया, डंडा से उसके सिर में मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

जिसका रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है की रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवी दिनांक 23 नवंबर को पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना दौरान घटना में संलिप्त आरोपी नंद कुमार रजक, जागेश्वर रजक एवं हर्ष प्रसाद रजक को  तलाश कर पकड़ा गया।घटना में प्रयुक्त तलवार टंगिया, लोहे का पाइप को जब्त कर प्रकरण में धारा 294, 186 भादवी एवं 25 ,27 आर्म्स एक्ट घटना में सम्मिलित सभी अभियुक्त गणों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page