
जशपुर/कुनकुरी।केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए यूनिफार्म सिविल कोड कानून के विरोध में सर्व आदिवासी समाज कुनकुरी में विशाल जन आमसभा और प्रदर्शन करने की योजना में है।इस संबंध में बकायदा सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति भी तैयार किया है और प्रशासन से कार्यक्रम संबंधी अनुमति मांगा है।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र के यूनिफार्म सिविल कोड विषय पर सर्व आदिवासी समाज अब मुखर नजर आ रहा है।सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष श्यामलाल मरावी के नेतृत्व में कुनकुरी में विशाल आमसभा और प्रदर्शन का योजना तैयार हुआ है।इसके लिए सर्व आदिवासी समाज के लोग 24 जुलाई को अपने अपने घरों में ताला लगा विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश और रूपरेखा बनाई जाने सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक भी कुनकुरी में आयोजित हुई।इस बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सर्व आदिवासी समाज के लोगों से अपील करने कहा गया है कि केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में हो रहे 24 जुलाई को इस आंदोलन का हिस्सा बनें और अपने अपने घरों में ताला लगा कार्यक्रम को सफल बनाने अपना शत प्रतिशत उपस्थिति देवें।
बैठक में ये रहे शामिल :-

बैठक में सर्व आदिवासी समाज जिला जशपुर ईकाई के पदाधिकारी दिलीप सिंह बेसरा,बैगाजी,रंजलाल भगत, अभिनन्द खलखो,अनिमानंद एक्का,कुंदन पन्ना,अंजना मिंज,कलिस्ता तिर्की, राजकुमारी लकड़ा समेत कुनकुरी क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल थे।