महादेव ऐप का कारोबार चलाने वाले सौरभ चंद्राकर की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला सौरभ चंद्राकर प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर है. दुबई में बैठकर सौरभ अपने साथी रवि उप्पल के साथ ऑनलाइन सट्टे का धंधा चला रहा है. बताया जा रहा है कि सौरभ ने अपनी शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च किया है. अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम उसे ढूंढ रही है. बता दें कि शुक्रवार को ही रायपुर, कोलकाता, भोपाल, मुंबई के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी के बाद 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।
वायरल वीडियो में सटोरिया सौरभ चंद्राकर अपनी दुल्हन के साथ नजर आ रहा है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इसकी शादी और रिसेप्शन के कार्यक्रम में डांस किया, गाने गाए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी को हवाला के जरिए मोटी रकम ट्रांसफर की गई. जिसकी जांच अब ईडी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि सौरभ चंद्राकर ने फरवरी में शादी की. इसमें 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इतना ही नहीं शादी में बॉलीवुड के सितारों ने भी परफॉर्मेंस दी. जिसमें सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, एली एवराम, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर , विशाल दादलानी, टाइगर श्रॉफ, भाग्यश्री , पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक जैसे अभिनेता शामिल हैं. हवाला के जरिए ये पैसे इवेंट कंपनी और बॉलीवुड सितारों तक पहुंचाया गया है।