छत्तीसगढ़रायपुर

Big News : रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के परिणाम घोषित…

रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026 के परिणाम घोषित हो गए हैं। अध्यक्ष पद पर मोहन तिवारी ने जीत हासिल की है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दिलीप साहू और महासचिव पद पर गौरव शर्मा विजयी रहे। इसके अलावा चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश यादव, जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए भूपेश जांगड़े और निवेदिता साहू विजयी हुईं।

महासचिव : गौरव शर्मा – 194 मतों से विजयी

उपाध्यक्ष : दिलीप साहू – 123 मतों से विजयी

कोषाध्यक्ष : दिनेश यादव – 199 मतों से विजयी

संयुक्त सचिव : भूपेश जांगड़े – 149 मतों से और निवेदिता साहू – 154 मतों से विजयी

इस बार कुल 787 पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव परिणाम आने के बाद पत्रकारों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। विजेताओं का बाजे-गाजे और पटाखे फोड़कर स्वागत किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page