छत्तीसगढ़

अनियंत्रित कार नाले में जा गिरी यह हदासा देख बाईक सवार ने नाले पर छलांग लगाकर बचाई उस व्यक्ति जान

बिलासपुर। रविवार की दोपहर बिलासपुर की ओर से बलौदा जा रही तेज रफ्तार कार हिंडाडीह के पास अनियंत्रित होकर पुल से नाले में जा गिरी। नाले में करीब तीन फीट पानी था। पीछे चल रहे बाइक सवार युवकों ने हादसे को देखा। उन्होंने बाइक रोककर नाले में छलांग लगा दी। युवकों ने कार सवार को निकाल लिया। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला। जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा में रहने वाले अमित मिश्रा व्यवसायी हैं। रविवार की सुबह वे किसी काम से बिलासपुर आए थे। यहां पर काम निपटाने के बाद वे अपनी कार से बलौदा लौट रहे थे।

हिंडाडीह के पास खतरनाक मोड़ में उनकी कार अनियंत्रित हो गई। इससे उनकी कार पुल से करीब 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी। इसी दौरान लुतरा में रहने वाले रहमान बेग और उनके साथी मोहम्मद शाकिर सीपत ले लुतरा की ओर जा रहे थे। उनकी बाइक कार के पीछे ही थी।

हादसे को देखकर उन्होंने अपनी बाइक रोककर नाले में छलांग लगा दी। दोनों ने किसी तरह कार चालक को नाले से बाहर निकाला। इस बीच ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। गांव वालों की मदद ट्रेक्टर से खींचकर कार को बाहर निकाल लिया गया। आए दिन होते हैं हादसे हिंडाडीह नाले के पास अंधा मोड़ है। मोड़ के तुरंत बाद गहरा नाला है। अंधे मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। हादसों के कारण पुलिया की रेलिंग भी पूरी तरह से टूट चुकी है। इसके कारण वाहन सीधे नाले में जाकर गिरते हैं। आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी पीडब्लूडी के अधिकारी यहां पर हुए तकनीकी गलती हो नहीं सुधार रहे हैं। वहीं, पुलिया की रेलिंग का रिपेयरिंग भी नहीं किया गया है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। जनता से रिश्ता इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर जनता से रिश्ता खबर की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page