छत्तीसगढ़
कोसाबाड़ी में महिला की अधजली लाश मिलने से ग्राम में फैली सनसनी

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर स्थित कोसाबाड़ी में महिला की अधजली लाश मिली है।महिला की पहचान नहीं हो सकी है। डाग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है।
अधजला शव चार-पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। घटनास्थल की जांच में संभावना जताई जा रही है कि महिला को पेड़ से बांध कर जलाया गया है क्योंकि पेड़ के नीचे का भाग जला हुआ है। उसमें अधजला कपड़ा बंधा हुआ है।उसी कपड़े से महिला को बांधे जाने की संभावना है।