छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर का निधन…..

जांजगीर-चांपा । जिले से इस वक्त की बड़ी और दु:खद खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर का निधन हो गया है। प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मिली जानकारी के अनुसार, छग राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर अपने घर के पास टहल रही थी।इसी दौरान उनको अचानक अटैक आ गया। अटैक आने के बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। शशिकांता राठौर का डायलिसिस भी चल रहा था।