लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी एवं दो ठेकेदारों पर FIR दर्ज
कांकेर। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम कन्हारगांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रो फिटिंग कार्य के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के निर्माणकर्ता द्वारा खोदे गये गड्ढे में गांव के एक बालक की डूबकर हुई मृत्यु के प्रकरण में पुलिस थाना भानुप्रतापपुर में ठेकेदार जितेन्द्र जायसवाल एवं ललित गांधी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम को कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि रेट्रो फिटिंग के लिए खोदे गये गड्ढे में जल भराव होने से स्थानीय बालक की डूबकर असामयिक मृत्यु अत्यंत दुःखद घटना है। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस हेतु विभाग अंतर्गत नलकूप खनन के सम्पूर्ण जिले के अनुपयोगी गड्ढों को पूर्ण रूप से बंद करने और निर्माणाधीन गड्ढों का पर्यवेक्षण कर सुरक्षात्मक उपाय करते हुए 07 दिवस के भीतर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जावे।