रायगढ़।श्रीमति शांति देवी सोसायटी ऑफ एजुकेशन, रायगढ़ जो कि छ.ग. शासन एवं टैली ऐजुकेशन प्रा. लि, बैंगलोर से रजिर्स्टड एवं मान्यता प्राप्त है उसके द्वारा आज दिनांक 10/01/2024 को हमारे परिसर एवं संस्था दारोगापारा, बुढी माई मंदिर रोड, रायगढ़ में Tally GST, DCA, PGDCA एवं Computer से संबंधित अन्य विषयों की विशिष्ट क्लास का भव्य रूप से आयोजन किया गया।
तथा इस सेमिनार में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें Computer की आवश्यकता एवं शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर कैसे बना जाये,इसकी विस्तार से जानकारी दी गई। इस सेमिनार में रायगढ़ शहर व आस पास के लगभग 145 छात्र छात्राऐं शामिल हुऐं तथा उसमें से 54 छात्रों ने विभिन्न कम्प्यूटर कोर्सेस में प्रवेश लिया।इस सेमिनार में शामिल सभी विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री एवं लैपटोप बैग समिति के द्वारा वितरित किये गये।