बड़े पैमाने पर मवेशियों की हो रही तस्करी,खेत किनारे खड़े माजदा में पुलिस ने देखा तो रह गए दंग 24 मवेशियों में से 12 मवेशीयों की दम घुटने से हुई मौत..

पत्थलगांव।आये दिन पशुओं की तस्करी का मामला देखने को मिल रहा है अब यह मामला छत्तीसगढ़ में भी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है इस बीच यह जानकारी मिल रही है की जशपुर जिले से सटे राज्य झारखंड के बूचड़खानों में मवेशियों को पहुंचाने का सिलसिला अपने चरम पर है। बेखौफ तस्करों द्वारा भारी तादाद में वाहनों में मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है जिले के विभिन्न इन मार्गो से गुजर कर ग्रामों के जंगली इलाकों से होकर मवेशियों को चराते हुए बूचड़खाने पहुंचाने में तस्कर सफल हो रहे है।
उल्लेखनीय है कि पत्थलगांव से सटे रायगढ़ जिले के चरखापारा बाजार में हर हफ्ते सोमवार को हजारो की संख्या में मवेशी बाजार लगता है। यहां से स्थानीय लोगों की सहायता से जंगलों के रास्ते चराते हुए मवेशियों को ले जाया जाता है।लगातार पशु तस्करी के मामले सामने आने के बाद भी अब तक बेजुबान पशुओं की तस्करी करने पर रोक लगाने का समाधान नही किया जा रहा है।

पत्थलगांव नेशनल हाइवे में चल रही वाहनों एवं ट्रकों में गौ तस्करी के मामले फिर से शुरू होने लगे हैं। विदित हो कि पूर्व में भी गौ तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे थे जिन्हे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ से गौ तस्करी के मामले पर कुछ हद तक लगाम लगाया जा रहा था मगर अब वही तस्करों के हौसले बुलंद होते दिखाई पड़ रहे हैं आज मंगलवार की सुबह तहसील कार्यालय समीप माजदा वाहन क्रमांक जेएच 01 ईपी 9416 में क्रूरतापूर्वक भरकर रखी गई 24 मवेशियों में से 11 गाय और एक सांड के दम घुटने से मौत हो गई।
इस बात का पुलिस को तब मालूम हुआ जब करीब 3 बजे जशपुर मार्ग की ओर गस्त पर निकली हुई थी। रोड़ से उतरकर खेत किनारे लावारिश हालात में खड़ी माजदा पाए जाने पर पुलिस ने तलाशी ली तो दृश्य को देख दंग रह गई। पुलिस ने लोगों की सहायता से चोटिल हुई गायों को ग्राम पालीडीह के गौठान पहुंचाया। जिसके बाद पशु चिकित्सक द्वारा घायल हुई गाय का उपचार किया जा रहा है।वहीं वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
क्या कहते है अधिकारी : –
इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी बी.एस. पैंकरा ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा मुझे सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचकर मैने देखा ट्रक में मवेशी भरे हुए हैं जिसमें 12 पशु मृत पाए गए हैं और जीवित 12 मवेशियों का इलाज चल रहा है। मात्र एक गाय के कान पर लगे टैग की जानकारी सर्च करने पर जांजगीर और चांपा जिले के डभरा ब्लॉक के ग्राम छूछूभांटा की दिखाई पड़ रही है।
देखें वीडियो :-