देश

मंदिर हादसे में अब तक 13 लोगों की गई जान, बढ़ सकता है आकड़ा, सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

इदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान 40 फीट गहरी बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग नीचे गिर गए। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया है। मृतकों के परिवार को इंदौर जिला प्रशासन ने 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं मृतकों के परिवार को 4-4 लाख मुआवजा दिया जाएगा. बता दे कि बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजन अर्चना चल रही थी अचानक मंदिर स्थित प्राची बावड़ी धंस गई जिसमे मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे लोग हादसे का शिकार हो गए. घटना के बाद घटनास्थल में चीख पुकार-मच गई.

इंदौर हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इंदौर में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. वही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस हादसे को लेकर कहा कि बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर, इंदौर में आज छत धंसने का समाचार प्राप्त हुआ है. पुलिस और NDRF की टीम बचाव कार्य कर रही है. भगवान से सबके सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page