शहर

रेनबो ने बड़े धूमधाम से मनाया 14 वां वार्षिकोत्सव..

● मुख्य एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ..

● शाम 6 बजे सरस्वती माँ के प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की गई शुरुआत..

● बच्चों की भाव विभोर करने वाली शानदार प्रस्तुति ने अभिभावकों एवं अतिथियों का जीता दिल..

रायगढ़। पंजरी पलांट आडिटोरियम रायगढ़ में रेनबो इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल शैलेन्द्र नगर रायगढ़ व शाखा कुसमुरा के बच्चो ने दिनांक 3 दिसम्बर 2022 को अपना 14 वां वार्षिकोत्सव (METAMORPHOSIS एक बदलाव ) बड़े ही धूम धाम से मनाया ।

जिस कार्यक्रम के शुभारम्भ हेतु मुख्य अतिथि श्री निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर श्रीमती जानकी काटजू सभापति जयंत ठेठवार, सलीम नियारिया, डॉक्टर प्रकाश मिश्रा , नोडल अधिकारी राजेश डेनियल, जोन चेयरपरसन लायन अनीता कपूर चरणजीत कोर घई (सामाजिक कार्यकर्त्ता ) व तथा प्राचार्य मैडम के द्वारा सरस्वती माँ के प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम पहल की गई ।

कक्षा नर्सरी से कक्षा दसवीं व कुसमुरा शाखा के बच्चो ने उपस्थित मुख्य अतिथियों व गणमान्य लोगो का पुष्पगुछ से स्वागत किया।


रेनबो रंग से सजे पंजरी पलांट आडिटोरियम रायगढ़ में रोमांचित सांस्कृतिक कार्यक्रम (METAMORPHOSIS एक बदलाव ) की थीम की शुरुवात गणेश वंदना के साथ करते हुए भारत की विभिन्न संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए बच्चों द्वारा पंजाबी (दिव्यांश , गरेषु पार्थ मुश्कान ज्योति सान्वी ख़ुशी ), राजस्थानी ( अमन, हनी , विभा , पालक , त्रिशि , कनिष्क, चिराग, तुषार ) , हर हर शंभु (लोकेश , अनुजय , स्वयं , सोनाली , प्रेरणा ) , शिव तांडव ( रितेश , युविका , भावना , प्रतिक, ) का भव्य प्रदर्शन किया गया साथ ही प्री – प्रायमरी बच्चों द्वारा डिस्को डांस ( आयुष , आरव , लक्ष्मी ) तथा वेस्टर्न कल्चर ( अर्पित , कविश , मेधांश ख्वाहिश , अलिशबा, हिमानी ) पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।

संस्था की शिक्षिकाओं के द्वारा निर्देशित ड्रामा में बच्चों के द्वारा छात्र जीवन में माता पिता व शिक्षकों के महत्व को चित्रित करते हुए,दोनों को ही समान रूप से आदर देने का संदेश दिया।

पंजरी पलांट आडिटोरियम रायगढ़ में उपथित गणमान्य लोगो को बच्चो ने अपनी नृत्य प्रस्तुति द्वारा यह सोचने पे मजबुर किया कि शिक्षा के बढ़ते बोझ को कम करने की महती जरुरत है बच्चो की इस भाव विभोर प्रस्तुति द्वारा उपस्थित सभी अभिभावक भी यह सोचने पर मजबूर हुए कि हम अपने बच्चो को किस तरह के भविष्य की ओर अग्रसित कर रहे है , क्या यह सही है ?

तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया तथा अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों की मेहनत तथा उनकी सोच कि सराहना की, अंत में विद्यालय की प्राचार्या द्वारा सभी अतिथियों , छात्र -छात्राओं तथा उनके अभिभावकों का आभार प्रकट कर इस मनमोहक शाम का राष्ट्र गान के साथ समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page