शहर

सौर सुजला योजना के अंतर्गत लगाए गए सोलर पम्प से कृषको के खेतों में आई खुशहाली और मिल रहा किसानों को अधिक लाभ

आपको यह भी बता दें की सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से किसानों के चेहरों पर मुस्कुराहटें आ गई है व सौर सुजला योजना से किसानों को बड़ी राहत प्राप्त हो रही है और वे आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो रहे हैं। किसानों को विद्युत हेतु किसी भी प्रकार का बिजली बिल नहीं देना पड़ रहा है जिससे किसानों को अनावश्यक खर्चों से मुक्ति मिली है। सोलर पंप स्थापना से शासन के करोड़ों रूपए की बिजली की बचत भी हो रही है।

सोलर पम्प कृषको के खेतों में पानी पहुँचाने वरदान की तरह सहायक सिद्ध हो रहे है कृषको को बिजली की समस्याओं को दूर करने में सोलर पंप से मिल रहा है अत्याधिक लाभ जानकारी के अनुसार अभी तक रायगढ जिले में 3221 सोलर पंप कृषक हितग्राहियों के यहां लगाए गए है वित्तीय वर्ष में रायगढ ,सारंगढ़ बिलाईगढ़, जांजगीर और शक्ति में 600 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है

रायगढ। छत्तीसगढ़ प्रदेश में सौर सुजला योजना की शुरुआत एक नवम्बर 2016 को को हुई थी। राज्य में उपलब्ध कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता में वृद्धि करने एवं अविघुतीकरण क्षेत्रों में कृषि की सिंचित रकबा को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश में यह योजना कर तीन और पांच एचपी क्षमता के सोलर पम्पों की स्थापना की जा रही है। स्थापित किये जा रहे सोलर पम्पों में सोलर मॉड्यूल तथा कंट्रोलर सम्मिलित होते है।

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा ,गरवा,घुरुवा,एवं बाड़ी अंतर्गत गोठानो,चारागाहों में पशुधन के पेयजल, सिंचाई एवं अन्य उपयोग के लिये भी सोलर पंप की स्थापना की जा रही है।

कार्यपालन अभियंता राकेश कुमार वर्मा

वर्जन:-

इस संबन्ध में विशेष जानकारी पत्रकारों को देते हुए छतीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा प्राधिकरण केंद्र रायगढ के कार्यपालन अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि औद्योगिक रायगढ जिले में सौर सुजला योजना के तहत अभी तक कृषको को 3091 सोलर पंप ,और गोठानों चारागाहों में 130 सोलर पंप कुल 3221 सोलर पंप लगाये जा चुके है। जांजगीर चाम्पा जिले में सौर सुजला योजना के तहत अभी तक कृषको को 2454 सोलर पंप ,और गोठानों चारागाहों में 190 सोलर पंप कुल 2644 सोलर पंप लगाये जा चुके है। वही इस वित्तीय वर्ष में सौर सुजला योजना के तहत प्रस्तावित लक्ष्य के तहत रायगढ में 200, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में100, जांजगीर चाम्पा में 200, शक्ति में 100 कुल 600 सोलर पंप लगाए जाएंगे ताकि बिजली की कमी किसी भी कृषक को न हो और सोलर पंप की सहायता से वो अपने खेतों में सही समय पर पानी की कमी दूर करके अपने खेतों में लहलहाती खेती को लगा सके जिससे उसकी आमदनी भी दुगनी होगी। सोलर पंप जिले के किसानों को आसानी से खेतों में पानी की उपलब्धता की कमी को दूर करने में सहयोगी की भूमिका अदा कर रही है ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page