
रायगढ़। सरिया क्षेत्र में निर्वाचन ड्यूटी में पहुंचे यूपी-बिहार से 100 जवानों ने छठ घाट को देखकर कहा कि अपने गांव जैसा माहौल देखा। उन्होंने कहा चुनाव के कारण हम छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर हैं। यहां भी यूपी-बिहार की तर्ज पर छठ मनाया जा रहा है। इसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि हम दूसरे प्रदेश में है।
बीएसएपी के जवानों परिवार से दूर घाट पहुंचकर पूजा-अर्चना की। सरिया के लोगों ने पूर्वांचल के महापर्व को लेकर जवानों को परिवार की कमी महसूस नहीं होने दी। उनके लिए छट घट घाट में पूजा करने के बाद प्रसाद व नाश्ते की पूरी तरह व्यवस्था की गई ।