छत्तीसगढ़

एसपी उदय किरण ने जिले में अपनी पदस्थापना के बाद विशेष दस्ता बनाने के साथ साइबर सेल को पूरी तरह से बदल डाला

कोरबा। एसपी उदय किरण ने जिले में अपनी पदस्थापना के बाद पहली ट्रांसफर सूची जारी की है. इसमें उन्होंने खासतौर पर पुलिसिंग में कसावट के लिए विशेष दस्ता बनाने के साथ साइबर सेल को पूरी तरह से बदल डाला है. विवादित कार्यशैली के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पुलिसकर्मियों को शहर से दूर वनांचल क्षेत्र के थाना चौकी में भेज दिया है.

जबकि साइबर सेल में ही पदस्थ रहे कुछ पुराने चेहरों को फिर से इस विशेष दस्ते में नियुक्ति दी गई है. क्राइम कंट्रोल और साइबर फ्रॉड से जुड़े अपराधों को हल करने के लिए जिले में साइबर सेल का गठन किया गया है. इसकी कमान अब उरगा थाना के प्रभारी सनत सोनवानी को दी गई है. उन्हें साइबर सेल का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है.

लाइन से हेड कांस्टेबल रामकुमार पांडे, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, चक्रधर राठौर, राजेश कंवर सहित आरक्षक सुनील यादव व रितेश कुमार शर्मा को साइबर सेल में पदस्थापित किया गया है. यह सभी पहले भी साइबर सेल और पुलिस के विशेष क्राइम कंट्रोल दस्ते में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page