छत्तीसगढ़

सीट पर खड़ा होकर चलाई बाइक, पुलिस ने 5 हजार 500 का जुर्माना ठोका

रायपुर पुलिस स्टंट करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। अब इंस्टाग्राम पर ऐसे ही अतरंगी स्टंट्स वीडियो अपलोड करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बाइक को नागिन की तरह लहराने वाले युवक को पकड़ा। इसके बाद भारी भरकम जुर्माना भी ठोका गया, युवक के परिजनों को भी इसकी करतूतों की जानकारी दी गई।

एक शिकायतकर्ता के जरिए यातायात पुलिस रायपुर के सोशल मीडिया में बाइकर्स गैंग का वीडियो मिला। इसमें बाइक स्टंट करने का वीडियो शामिल था। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की तलाश की गई। इसके बाद बाइकर के घर पुलिस पहुंच गई, उसे पकड़कर थाने लाया गया। यातायात पुलिस द्वारा मोटर यान अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत 5 हजार 500 रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। ये कार्रवाई समीर निर्मलकर नाम के युवक पर की गई है।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने ऐसे मामलों में फौरन कार्रवाई करने और अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पिछले 2 दिनों से मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट बाइक्स पर भी कार्रवाई की गई। 265 से अधिक बुलेट वाहनों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इंस्टाग्राम पर कभी अतरंगी हेयर स्टाइल्स लुक वाले आपराधिक किस्म के युवा रील्स बनाकर खुद को डॉन, माफिया बताना चाह रहे थे। ये शौक इन्हें थाने ले गया वहां पुलिस ने इनकी हेकड़ी निकाली। सोशल मीडिया पर बदमाशों के अंदाज में वीडियो अपलोड करने वाले इन लड़कों ने फिर एक और वीडियो बनाकर माफी मांगी है। और कहते दिख रहे हैं कि, ऐसी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कोई भी न बनाएं। बीते तीन दिनों में रायपुर की पुलिस ने ऐसे ही 10 लड़कों पर कार्रवाई की है। कुछ नाबालिगों को उनके पेरेंट्स के साथ समझाकर छोड़ा गया कुछ युवकों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page