बड़ी खबरेंशहर

ग्रामीणों का कथन..रोजगार सहायिका ने किया लाखों का गबन…पार्ट – 2

रायगढ़।जैसा कि पूर्व में अपने देखा था कि जिले के पुसौर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवापारा (ब) के आश्रित ग्राम खपरापाली सहित रायपाली, नवापारा (ब) के ग्रामीणों ने रोजगार सहायिका पूर्णिमा प्रधान के विरुद्ध शिकायतों का पिटारा मीडिया के समक्ष खोल दिया था।ग्रामीणों के बताये अनुसार मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यों में मजदूरी भुगतान में रोजगार सहायिका द्वारा धांधली की जाकर कई मजदूरों का भुगतान लंबित रख दिया गया है।यही नहीं जिन लोगों ने कार्य नहीं किया है उनके नाम से फ़र्जी मस्टर रोल तैयार कर मजदूरी का भुगतान किया है वहीं वास्तविक मजदूरों को भुगतान नहीं किया गया।कई कार्यों में मानव श्रम की बजाय जेसीबी मशीन इत्यादि से कार्य करवा कर फ़र्जी भुगतान का आहरण किया है।खेत समतली करण, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे छोटे छोटे कार्यों में भी हितग्राहियों को भुगतान रोककर या फिर उनके नाम से भुगतान की राशि आहरित कर कमीशन के लिए परेशान किया जा रहा है।

कार्यक्रम अधिकारी श्री आशीष कुमार भारती (मनरेगा) ज.प.पुसौर जिला रायगढ़ छ.ग.

इस विषय के संज्ञान में आने के पश्चात जनपद पंचायत पुसौर के कार्यक्रम अधिकारी श्री आशीष कुमार भारती (मनरेगा) ने जल्द ही इस पर उचित जांच एवं ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

अब यह आगे देखना दिलचस्प होगा की क्या अधिकारी के द्वारा दिए गए उक्त वक्तव्य के आधार पर निष्पक्ष कार्यवाही की जायेगी क्या अपने हक अधिकार के लिए आवाज उठाने वाले गरीब ग्रामीणों को सही न्याय मिल पायेगा..आप सभी बने रहे रायगढ़ दर्पण एवं निष्पक्ष’रायगढ़ की कलम के इस विशेष रिपोर्ट के साथ …

नीचे दिए गए लिंक में देखे पूरी वीडियो :- पार्ट – 1 और पार्ट-2

पार्ट :- 1
पार्ट :- 2

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page