दो दिवसीय कपिंग थैरेपी हिजामा कैंप का हुआ सफल आयोजन.. कई लोगों ने थैरपी कराकर उठाया लाभ..
रायगढ़।विशेष रूप से इस थैरेपी को बिलासपुर से करने आए थेरेपिस्ट शेख सुलतान ने बताया की यह थैरेपी बहुत पुरानी पद्धति है इसे चाइनीज थैरेपी भी कहा जाता है इस थैरेपी से खास कर किसी भी तरह के दर्द के लिए किया जाता है हेयर फॉल के लिए करवाया जाता है नस के ब्लॉकेज को खोले जाते है विशेष रूप से लकवा बीमारी से पीड़ित मरीजों को बहुत फायदा मिलता यह एक ऐसी थैरेपी जिसे आज बड़े बड़े वीआईपी, फिल्म स्टार, स्पोर्ट्स मैन, वेटलिफ्टिंग वाले करवा रहे है यही एक ऐसा तरीका है जिसमे गंदा खून को बाहर निकाल कर इलाज किया जाता है और भारत शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है।
आपको बता दें की इस कैंप में करीब 50 लोगो से अधिक का इलाज किया गया हैं जिसमे कई ऐसे परेशान मरीज थे जो 12 साल 17 साल से अपने दर्द से परेशान थे जिन्हे थैरेपी के तुरंत बाद आराम मिला आराम मिलने के बाद मरीज अपने परिजनों को भी ले ले कर आ रहे थे और फायदा उठा रहे थे इस प्रोग्राम को पूरा करने में रायगढ़ चांदनी चौक के मोहम्मद अलीम रहमान सोनू भाई(विद्युत विभाग ) का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने इस पुरे प्रोग्राम की सरपरस्ति व सदारत कि यह कैंप रायगढ़ मे चौथी बार लगाया गया था।
बिलासपुर स्थित मेराज कपिंग थेरेपी के संचालक अब्दुल मन्नान ने आगे बताया कि अंबिकापुर, पेंड्रा, मुंगेली, कोटा, जांजगीर , कोरबा, नैला, कई जगहो से लोग आकर अपना इलाज करवा रहे है।और इन्हें इसका फायदा भी हुआ है।
इस प्रोग्राम मे हाजी कलीमउल्ला वारसी सादर मधुबन पारा,रायगढ़ की कलम से,पत्रकार सैय्यद आमिर नशीरुउद्दीन एल्डरमेन वसीम खान, सैय्यद अख्तर अली रीजवी, मौलाना नेहाल कादरी, कारी रकीबउद्दीन, द बिस्ट जिम के संचालक आयुष साहू शहजादा रजा सलमान छोटू भाई प्रदीप पटेल द मसलस जिम के संचालक सत्यार्थ चौबे राहुल शुक्ला, विनोद अग्रवाल, जगन्नाथ देवागन व अन्य नागरिक मौजूद रहे !