छत्तीसगढ़जांजगीर - चांपा

Cg News : सुपरवाइजर को अगवा कर लूटे 20 लाख, फिर खाई में दिया धकेल…मौत को मात देकर लौटा  पुलिस को बताया वारदात के बारे में…

लूट की घटना को अंजाम देकर पुरी तट में अय्याशी कर रहे थे आरोपी, पुलिस ने दबोचा

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक ऐसी वारदात सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. चाम्पा स्थित अरविंद इंडस्ट्रीज में कार्यरत सुपरवाइजर से 20 लाख की लूट कर हत्या के इरादे से 193 किमी दूर मैनपाट की खाई में ढकेल दिया. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. पीड़ित मौत को चकमा देकर वापिस लौट आया, जिसके बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात का मास्टरमाइंड भी उसी कंपनी का कर्मचारी है।

2 महीने पहले रची लूट की साजिश

एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अरविंद इंडस्ट्रीज में 17 साल से कार्यरत योगेश रात्रे को सुरपरवाइजर हरीश (पीड़ित) के कैश कलेक्शन करने और आने-जाने की पूरी जानकारी होती थी. उसने इस बात की जानकारी अपनी साथियों के साथ साझा करते हुए 2 महीने पहले लूट की साजिश रची. पहली बार में वे सफल नहीं हो सके. इसके बाद 9 जनवरी को योजना के तहत आरोपियों ने हरीश देवांगन की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर उन्हें अगवा कर लिया और जबरन कार में बैठाकर नकदी से भरा बैग लूट लिया.

मैनपाट ले जाकर गहरी खाई में दिया धक्का

घटना के बाद आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की नीयत से मैनपाट ले जाकर रात करीब 9 बजे गहरी खाई में धक्का दे दिया. आरोपियों को लगा कि पीड़ित की मौत हो गई है और वे मौके से फरार हो गए. हालांकि, हरीश देवांगन रात भर खाई में फंसे रहा. उसने रातभर पेड़ पर लटक कर अपनी जान बचाई और सुबह पेड़ों पत्थरों के सहारे ऊपर सड़क तक पहुंचा. इसके बाद उसने लिफ्ट लेकर मोबाइल शॉप पहुंचा और कंपनी में संपर्क कर पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

300 कैमरों के फुटेज देखने के बाद पकड़े गए आरोपी, 2 आरोपियों को पुरी तट से किया गया गिरफ्तार…

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर सायबर टीम को जांच में लगाया गया. सायबर टीम ने चाम्पा, बलौदा और कोरबा क्षेत्र के करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. तकनीकी विश्लेषण और अधूरे वाहन नंबर के आधार पर घटना में प्रयुक्त कार की पहचान की गई, जिसके बाद आरोपियों तक पुलिस पहुंच सकी. वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने ओडिशा के पुरी तट के पास होटल से धर दबोचा है, जहां वे मौज उड़ा रहे थे.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

  1. योगेश रात्रे उर्फ छोटे (32), निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर
  2. जमुना सेवायक (25), निवासी चरणनगर, चाम्पा
  3. महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाउ (19), निवासी चरणनगर, चाम्पा
  4. अमीर मिरी उर्फ भोलू (25), निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर लूट की रकम 13 लाख 75 हजार रुपये नकद, वारदात में प्रयुक्त एक वेन्यु कार, घटना में उपयोग किया गया चाकू, बेसबॉल स्टीक और पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वहीं मामले में एक अन्य आरोपी सुनील कुर्रे बाकी रकम के साथ फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page