सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क किया रद्द, दोबारा परीक्षा कराने के दिए आदेश…

छत्तीसगढ़ में 602 अभ्यर्थी दोबारा नीट की परीक्षा देंगे,बालोद और दंतेवाड़ा परीक्षा केंद्र में हुई गड़बड़ी के कारण इन छात्रों को एनटीए की तरफ से ग्रेस मार्क दिया,ग्रेस मार्क को लेकर विवाद हो गया,कुछ अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क को रद कर दोबारा परीक्षा करवाने का आदेश दिया है,मेडिकल और डेंटल कालेजों में प्रवेश के लिए पांच मई को देशभर में नीट परीक्षा हुई,जिस दिन परीक्षा हुई, उसी दिन से परीक्षा विवादों में आ गई,पेपर लीक, परीक्षा केंद्रों में समय पर पेपर नहीं मिलने जैसे विवाद सामने आने लगे। देशभर के अभ्यर्थी जहां पर गड़बड़ियां हुई है, वो कोर्ट चले गए,कोर्ट में परीक्षा रद करने की मांग करने लगे। परीक्षा परिणाम संभावित तिथि से 10 दिन पहले यानी चार जून को घोषित कर दिए गए,ग्रेस मार्क के कारण अंकों में भी गड़बड़ी हुई। 718, 719 अंक भी अभ्यर्थियों को मिले,इसके लेकर भी अभ्यर्थियों ने शोर मचाया,इसके बाद एनटीए की तरफ से बताया गया कि जिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा में देरी की शिकायत मिली है, वहां के छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए है, इस वजह से 718 और 719 अंक मिले हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ग्रेस अंक पाने वाले छात्रों की 23 जून को परीक्षा होगी, 30 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। दंतेवाड़ा के परीक्षा केंद्र में शिक्षकों ने गलत पेपर बांट दिया। हिंदी मीडियम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम का पेपर दे दिया गया।छात्रों की शिकायत के बाद तुरंत पेपर बदलकर हिंदी माध्यम का दिया गया।
दंतेवाड़ा के सिटी कोर्डिनेटर ने बताया कि इस केंद्र में 432 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत थे जिसमें 417 उपस्थित और 15 अनुपस्थि रहे,एक कमरे में 24 छात्रों को बैठाया गया था, जहां पर गड़बड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक उपस्थित छात्रों को ही दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
बालोद के सेंटर में छात्रों को गलत पेपर बांट दिया गया,लगभग 45 मिनट बाद शिक्षकों को पता चला कि अभ्यर्थी जिस प्रश्नपत्र को हल कर रहे हैं, उसे नहीं जो रखा है उसके हल करना है,शिक्षकों ने छात्रों से पेपर लेकर दूसरा पेपर दिया। छात्रों को अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया,सिटी कोर्डिनेटर ने बताया कि एनटीए की तरफ से एक बैकअप पेपर दिया जाता है, पेपर लीक होने पर बैकअप पेपर छात्रों को दिया जाता है,गलती से बैकअप पेपर बट गया। परीक्षा केंद्र में 192 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 185 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है, अधिकारियों ने बताया कि छात्रों को कितने ग्रेस मार्क दिए गए हैं,इसकी जानकारी नहीं है।एनटीए की तरफ से जारी मार्कशीट में भी कितने ग्रेस मार्क दिए गए है, इसका जिक्र नहीं है। केंद्र के सभी छात्रों को मिले, या कुछ ही छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए इसी की भी सही जानकारी नहीं है।