आखिर क्या वजह है स्वास्थ्य केंद्र के पीछे कचरे की तलाशी लेने में जुटी पुलिस

जशपुर। काफी लंबे समय से कई मामलों को लेकर विवादों और चर्चा में रहने वाले जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला में आज सुबह से ही हड़कम्प मचा हुआ है,शनिवार को सुबह सुबह यहां दुलद्दूला थाने की पुलिस पहुंच गई।यहाँ पहुंचकर पुकिसवाले खोज बीन में जुट गए।वहां पर मौजूद हमारे सूत्रों ने बताया कि पुलिस वाले तकररीबन 3 की संख्या में हैं और तीनों अस्पताल के पीछे कचरे की तलाशी ले रहे हैं ।जगह जगह जमा हुए कचरे के ढेर को हटाने के लिए पुलिस वाले अपने साथ धान मिसाई के वक़्त पुआल हटाने के उपयोग में लाये जाने वाले अखेना को भी साथ लाये थे और उसी अखेने से कचरे के ढेर को हटा हटा कर कुछ ढूंढने की कोशिश कर रहे थे।
कचरे के ढेर में पुलिसिया तहकीकात को देखकर अस्पताल मे आये मरीज और उनके परिजन तो हैरान थे ही साथ ही इस सीन को देखने वाले और लोग भी यह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या और पुलिस कचरे के ढेर में क्या ढूंढ रही है।सीन देखकर हैरान हमारे सूत्रों ने भी हमे पुलिसिया खोज बीन की जानकारी दी तो हमने सबसे पहले दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व प्रभारी बीएमओ बिपिन इंदवार से सम्पर्क करके यह जानने की कोशिश की कि आखिर पुलिस वाले खोज क्या रहे है? डॉ इंदवार ने बताया-आज मेरा ऑफ है ,अस्पताल नहीं गया हूँ इसलिए मुझे नही पता है कि पुलिस क्यों आई है और क्या ढूंढ रही है ? ” बाद में उन्होंने फोन करके हमे बताया कि उन्होंने अस्पताल के किसी कर्मचारी को मौके पर देखने के लिए भेजा तो वहां कोई पुलिसवाला नहीं दिखा
इसके बाद हमने जब दुलदुला थाना प्रभारी से इस सम्बंध में बात की तो उन्होंने कहा- मुझे भी नहीं पता कि पुलिस वाले वहाँ क्या कर रहे हैं ।पता करके बताता हूँ।एक अन्य पुलिस अधिकारी को फोन लगाकर हमने जानकारी हासिल करनी चाही लेकिन उन्होंने भी इस बारे में किसी तरह की जानकारी होने से मना कर दिया ।इस पूरे मामले में जब मुनादी डॉट कॉम ने अपने स्तर से पड़ताल शुरू की और सूत्रों से जानकारी हासिल किया तो पता चला कि रथ यात्रा के दिन दुलदुला थाना क्षेत्र के टाँगर टोली में एक महिला की हुई हत्या के बाद परीक्षण के लिए अस्पताल को सुपुर्द किया गया बिसरा अस्पताल से गायब हो गया है जिसे पुकिसवाले सुबह से ही अस्पताल की खाक छान रहे हैं । मृतिका के बिसरे को अस्पताल वालो की लापरवाही के चलते कचरे के ढेर में फेंक दिया गया है ।
हांलाकि इस सम्बंध में जब हमने दुलदुला थाना प्रभारी से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि बिसरा मिल गया है लेकिन मौके पर मौजूद हमारे सूत्रों का कहना है कि अभी तक पुलिस खोज बीन कर ही रही है।दुलदुला के प्रभारी बीएमओ ने बताया कि वह काफी दिनों से छुट्टी में थे इसलिए उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि उक्त मृतिका का पोस्ट मार्टम डॉ माणिक ने किया था वही इस मामले में बेहतर बताएंगे ।