छत्तीसगढ़

IRCTC से टिकट बुक करने वाले हो जाएं सावधान:- पैसेंजरों की निजी जानकारी बेचकर पैसे कमाने की तैयारी कर रहा है, IRCTC ने 1000 करोड़ कमाई के लिए निकाले टेंडर..

छत्तीसगढ़।बीते कुछ समय से रेलवे काफी अपग्रेड हुए है लेकिन लगातार ट्रेन बंद होने की वजह से यात्री परेशान भी हुए हैं। रेलवे में सफर करने के लिए आमतौर पर लोग रेलवे के टिकट काउंटर में जाते थे, लेकिन सुविधाओं को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना अब लोगों की प्राथमिकता बन गया है। इसके लिए लोग टिकट कटाने के लिए अपनी कुछ निजी जानकारी IRCTC के वेबसाइट में अपलोड करता है।

लेकिन अब यही जानकारी शेयर करना लोगों के जी का जंजाल बनने वाला है। आमतौर पर सब यही सोचते हैं कि जिन माध्यमों से हम ये सुविधाएं ले रहे हैं वो सरकार के संरक्षण में है और वे सुरक्षित हाथों में है। लेकिन ये खबर आपको खबरदार करने वाली है। IRCTC के पास यूजर्स का 100TB से ज्यादा डेटा है। इसमें टिकट बुक करने वाले सभी लोगों के नाम से लेकर नंबर तक तमाम डिटेल्स मौजूद हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक कंपनी आपके पर्सनल डेटा को बेचने जा रही है। इसके जरिए कंपनी की 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईआरसीटीसी ने इसके लिए बाकायदा टेंडर भी जारी कर दिया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों के डेटा प्राइवेसी का भी ख्याल रखेगी। इस बीच कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.09 फीसदी की तेजी के साथ 735.10 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 752 रुपये तक चला गया था।

IRCTC द्वारा निकाले गए टेंडर को कोई भी कंपनी ले सकती है जिसके जरिये आपके डाटा शेयर किये जा सकते हैं। ऐसे में इसका उपयोग कैसे होगा और किस तरह यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखा जाएगा ये अब सोचने। डाटा शेयरिंग की प्रक्रिया क्या होगी इसके बारे में अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। बता दें IRCTC लॉगिन के लिए आमतौर पर यूजर्स अपना आईडी प्रूफ उसमे सब्मिट करता है।


वो आईडी कार्ड आपके सभी निजी चीजों जैसे आपके बैंक खाते या अन्य कई जगह लिंक होंगे। ऐसे में क्या यह ख़तरा होगा या इसके समाधान के लिए कंपनी कोई तरीका निकालेगी ये देखने का विषय है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page