
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पाचंवे आरोपी मो. मकसुद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद से पिछले दो वर्षाे से फरार चल रहा था। पुलिस की टीम ने ठग को ओड़िशा के बरगढ़ से धर-दबोचा है।
दरअसल पीएम आवास दिलाने के नाम पर आधा दर्जन हितग्राहियों से कुल 14 लाख की ठगी की गई थी। जांच के दौरान आरोपी ज्योति सोनी, रेसमा खातुन, शाहिद खान, राहुल राय के खिलाफ धारा 173 8 के तहत दुर्ग न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया, जो न्यायालय में विचाराधिन है।
दुर्ग पुलिस मामले में पांचवें आरोपी मो. मकसुद को ओड़िशा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ठगी की रकम में से 2.50 लाख खर्च कर देने की बात कबूल की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, सउनि पूरण साहू, संतोष मिश्रा आर. गंभीर जाट का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी:- मो0 मकसुद पता मयुर पार्क के पास भिलाई क्वटर नं. 30 मदर टेरेसा नगर केम्प 1 भिलाई, हाल पता एफसीआई कालोनी गुरूव्दारा चौंक के पास बरगढ़ थाना टाउन बरगढ़ जिला बरगढ़ (उड़िसा)