छत्तीसगढ़

जेसीबी मशीन चोरी करने वाले दो चोर आये पुलिस की गिरफ्त में..

रायपुर।प्रार्थी सरफराज खान ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गौहपुर थाना हथिन जिला पलवल हरियाणा का निवासी है तथा आरंग जिला रायपुर में करीब 15 वर्षो से जे.सी.बी.कन्स्ट्रक्शन का कार्य करता है। प्रार्थी अपने जे.सी.बी. वाहन क्रमांक सी जी/07/बी आर/2474 को ग्राम रसनी आरंग

जिसका समय-समय पर देख-रेख इसराईल खान निवासी आरंग करता था। दिनांक 24.08.2022 को इसराईल खान ने प्रार्थी को सूचना दिया कि उसका जे.सी.बी. वाहन खड़ा किये स्थान पर नहीं था जिस पर प्रार्थी आकर देखा तो जे.सी.बी. वाहन नहीं था। आसपास पता करने पर प्रार्थी को जानकारी प्राप्त हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी की जे.सी.बी. वाहन को चलाकर ले जाते देखे गए है। अज्ञात आरोपियान प्रार्थी की खड़ी जे.सी.बी. वाहन क्रमांक सी जी/07/बी आर/2474 कीमती करीबन 25,00,000 रूपये (पच्चीस लाख रूपये) को चोरी कर ले गये।

जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 502/22 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जे.सी.बी. वाहन चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक माना श्री एल.सी.मोहले, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आरंग को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।

प्रार्थी द्वारा अपने जे.सी.बी. वाहन के पूर्व चालक ग्राम मरोडा जिला नुहु मेवात हरियाणा निवासी दिलशाद खान एवं उसके साथी पर जे.सी.बी. वाहन चोरी करने की शंका जाहिर की गई थी। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दिलशाद खान के संबंध में भी पतासाजी कर तस्दीक किया जा रहा था।

इसी दौरान मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुई कि जे.सी.बी. वाहन चोरी में संलिप्त 02 व्यक्तियों को आरंग के ग्राम तामासिवनी में देखा गया है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तामासिवनी जाकर व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अब्दुल हक एवं जुनैद अहमद निवासी मेवात हरियाणा का होना बताया। दोनों आरोपियों को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने साथी दिलशाद खान के साथ मिलकर जे.सी.बी. वाहन चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया l

गिरफ्तार आरोपी

01. अब्दुल हक पता बड्डन हक उम्र 33 साल निवासी मुबारकपुर थाना पुनहाना जिला मेवात हरियाणा।

02. जुनैद खान पिता जमील अहमद उम्र 35 साल निवासी टपकन थाना नुहू जिला मेवात हरियाणा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page