Cg News : मौत का ख़ौफ़नाक दृश्य, फैक्ट्री में लापरवाही से गई कर्मचारी की जान…

रायपुर।राजधानी के रावाभाठा इलाके स्थित महामाया इंस्ट्रूमेंट फैक्ट्री में काम कर रहे एक श्रमिक की मजदूरी के दौरान दर्दनाक मौत हो गई मृतक की पहचान हेमंत विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो फैक्ट्री में वेल्डर के पद पर कार्यरत था। घटना के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य श्रमिकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है वे शव को फैक्ट्री के बाहर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की जोरदार मांग कर रहे हैं।
काम के दौरान हादसा, मौके पर ही मौत…
सूत्रों के अनुसार हेमंत विश्वकर्मा फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम कर रहा था, तभी किसी तकनीकी गड़बड़ी या सुरक्षा में चूक के कारण उसे गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई यह हादसा काम के समय हुई लापरवाही की ओर इशारा करता है।
प्रदर्शनकारियों की मांग – मुआवजा और कार्रवाई..
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और श्रमिक संगठन के कार्यकर्ता फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए। सभी ने हेमंत के परिजनों को उचित मुआवजा, सरकारी सहायता और फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है और श्रमिकों की जान जोखिम में डालकर काम कराया जा रहा है।
पुलिस और प्रशासन मौके पर…
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। श्रमिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा और न्याय नहीं मिला, तो वे वृहद आंदोलन करेंगे और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।