शहर

वेन में बैठे मासूम बच्चें बाल-बाल बचे अनियंत्रित तेज रफ्तार डम्फर ने मारी टक्कर ,घटना के बाद ग्रामीणों का चढ़ा पारा चालक को दौड़ा कर पकड़ा…

बरमकेला।वाहन चालको की मनमानी ढंग से सड़कों पर दौड़ रही तेज रफ्तार डम्फर से आज एक बड़ी अनहोनी होते होते रह गई क्रशर उद्योगों में चलने वाले भारी वाहनों की तेज रफ्तार के चलते आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है,लेकिन इस पर सरिया पुलिस लगाम लगाने में विफल हो रही है। इसी का नतीजा मंगलवार शाम को बच्चे सवार एक मारुति वेन को डम्पर ने ठोक दिया।ठोकर मारने के बाद डम्पर चालक भाग रहा था बाद में उसे दौड़ा कर पकड़ कर ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज मंगलवार शाम चार बजे के आसपास कटंगपाली स्थित एक निजी स्कूल के बच्चों को अवकाश होने के बाद घर छोड़ने के दौरान स्कूल की खड़ी मारुति वेन को
महामिया मिनरल्स साल्हेओना के सामने क्रशर संस्थान की भीतर से डम्पर क्रमांक सीजी-13- एजे- 3870 के चालक तेज गति से निकलकर ठोकर मारी। ठोकर मारने के बाद वाहन लेकर चालक भाग रहा था जिसे प्रत्यक्षदर्शियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

हालांकि बच्चों को मामूली चोट आई है। तत्काल मामले की सूचना सरिया पुलिस को हुई तो दो घंटे तक आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते रहे। लेकिन कार्रवाई को लेकर मांग पर ग्रामीण अड़े रहे।बताया जाता है कि डम्पर का चालक
राजकुमार यादव पिता जन्मजय बिहार और मालिक
शिव अग्रवाल जोरापाली रायगढ़ का है।

ग्रामीणों ने वाहनों पर कार्रवाई को लेकर काफी हंगामा मचाया:

घटना के बाद डायल 112 की टीम पहुंची थी ऐसे में ग्रामीणों ने मौके पर दूसरे ओवरलोड वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की
बात ग्रामीण हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस वाले कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे। काफी देर बाद टीआई किरण गुप्ता पहुंची और घटनाकारित वाहन को साथ में लेकर कार्रवाई ले गई जाते समय स्वयं टीआई ने दो दिन बाद सख्त कार्रवाई करने आश्वासन के बाद ग्रामीणों में शांति बहाल हुई।बता दें कि ट्रैफिक व्यवस्था सुगम न होने की वजह से ऐसी घटनाएं बार बार होती है यदि कड़ाई से अंधाधुंध दौडती बड़ी गाडियो के ऊपर भी कठोर कार्यवाही की जाए तो शहर एवं गांव की दुर्घटना में वृद्धि जरूर होगी पर केवल खानापूर्ति कर उक्त विभाग अपना दायित्वों का निर्वाहन कर रहा है,वाहन चालको के लिए कई माप दण्ड निर्धारित है लेकिन इन गाइडलाइंस को कोई पालन नही करता आज यातायात व्यवस्था केवल नाम की है चाहे वो शहर हो या गांव।व्यवस्थाओं का लचीलापन होने की वजह से आज एक बड़ी घटना घट सकती थी जिसका खमियाजा उन बच्चों के परिवार वालों को भुगतना पड़ सकता था लेकिन इसे ईश्वर की कृपा ही माने तो सही होगा की मारने वाला से बचाने वाला बड़ा होता है।


किरण गुप्ता थाना प्रभारी, सरिया

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page