छत्तीसगढ़

आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें….

स्कूटी पर सवार युवक-युवती को पुलिस ने रोका, तलाशी में गांजा मिला….

बिलासपुर। गांजा सप्लाई करने आई युवती और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों रेलवे स्टेशन से गांजा लाकर सरकंडा क्षेत्र में खपाने निकले थे। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले के सरगना की तलाश की जा रही है। सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने की लगातार जानकारी मिल रही थी। एसपी रजनेश सिंह को इसकी जानकारी देकर उन्होंने जवानों को मुखबिर लगाकर कार्रवाई करने कहा।

इसी बीच स्टॉफ को खबर मिली कि युवक और युवती स्कूटी में गांजा सप्लाई करने निकले हैं। जिसके बाद टीम के सदस्य उनकी घेराबंदी करने में जुट गए।पुलिस जवानों ने लिंगियाडीह नर्सरी के पास घेराबंदी की। तब दयालबंद की ओर से युवक-युवती स्कूटी में सवार होकर सरकंडा तरफ आ रहे थे। उन्हें रोक कर पूछताछ की गई। तब वो गोलमोल जवाब देने लगे। जिसके बाद स्कूटी की डिक्की की तलाशी ली, जिसमें दो किलो 600 ग्राम गांजा निकला। पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई। पूछताछ में पता चला कि चंद्रप्रभा सिदार (21) सक्ती जिले के बाराद्वार में रहने वाली है। वहीं अनिश गुप्ता निवासी टिकरापारा मन्नू चौक में रहता है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की पूछताछ में पहले युवती और युवक गोलमोल जवाब दे रहे थे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि कोटा क्षेत्र के गनियारी निवासी विनोद कुमार ने उन्हें गांजा बेचने के लिए दिया था। वह गांजा कहां से लाया था इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। विनोद का नाम आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। फिलहाल, वह फरार है पुलिस उसके ठिकानों की जानकारी जुटाकर दबिश दे रही है।


बहुचर्चित बुजुर्ग भाई बहन के दोहरे हत्याकांड का अंततः हुआ खुलासा…

रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने पुरानी हटरी पर हुए बुजुर्ग महिला और उसके बड़े भाई की हत्या की मिस्ट्री को सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा गठित विशेष टीम ने हत्या को अंजाम देने वाले दो युवक और साक्ष्य छिपाने में उनका सहयोग करने वाली युवती को गिरफ्तार किया है। बीते 12-13 जनवरी के दरमियानी रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हटरी निवासी सीताराम जयसवाल (उम्र 78 वर्ष) और उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (उम्र 68 वर्ष) का शव उनके घर के में मिला था । मृतक सीताराम के ममेरे भाई अशोक जायसवाल के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 24/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमें बनाई गई जिसमें निरीक्षक, उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई । पुलिस टीम के साथ, फॉरेंसिक टीम, साइबर सेल एवं पुलिस डॉग द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य साक्ष्य जप्त किया गया । पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर विवेचना कर रही थी, एक टीम घटनास्थल एवं शहर के करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए घटना कारित करने वाले दो आरोपी किशन शर्मा और अतुल डनसेना की स्पष्ट पहचान की गई ।

आरोपियों की धरपकड़ में तेज हुई पुलिस की गतिविधि को देखते हुए 18 दिसंबर को आरोपी किशन शर्मा अपनी मंगेतर दिव्या सारथी और आरोपी अतुल डनसेना के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली फरार हो गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीमावर्ती जिलो और आरपीएफ को आरोपियों के फोटोग्राफ्स साझा किया गया जिससे झांसी आरपीएफ द्वारा आरोपियों को गोंडवाना एक्सप्रेस से नीचे उतारा गया । रायगढ़ पुलिस टीम द्वारा उन्हें बयान के लिए रायगढ़ बुलाया गया, सघन पूछताछ पर तीनों आरोपियों ने घटना की स्वीकार किया। आरोपियों से मिली जानकारी अनुसार आरोपी किशन शर्मा को आशंका थी कि अशोक जायसवाल एक बड़ी रकम उसके ममेरे भाई सीताराम के घर हटरी पर छिपा कर रखा है । तब किशन ने परिवार के शगुन डेयरी में काम करने वाले अतुल डनसेना को हत्या कारित कर रूपए चोरी करने का प्लान बताया और घटना के तीन दिन पहले प्रेमिका दिव्या सारथी के किराया मकान हीरापुर में तीनों हत्या और चोरी का प्लान बनाएं और योजना के मुताबिक दोनों आरोपी ने मास्क और ग्लव्स खरीदे और एक लोहे का सब्बल को दिव्या के गृह ग्राम धनगांव (पुसौर) से लेकर आये और दिव्या के किराया मकान पर रखें । योजना के मुताबिक दोनों आरोपी 12 जनवरी की रात हीरापुर किराए मकान से मोटरसाइकिल में सवार होकर पुरानी हटरी आए, मोटरसाइकिल को खड़ी कर मध्य रात्रि सीताराम के घर के पास पहुंचे, कोई हलचल नहीं होने पर अतुल डनसेना दीवाल फांदकर अंदर गया, दरवाजा खोला तब किशन दरवाजे से अंदर प्रवेश किया । अंदर 3-4 लोग जिसमें अशोक जायसवाल, सीताराम उसकी दोनों बहने मौजूद थे । तब दोनों आरोपी स्टोर रूम में छुप गए । अशोक और गीता के खाना खाकर जाने के बाद आरोपियों ने अन्नपूर्णा जायसवाल पर लोहे के सब्बल और ईट से वार किया । अन्नपूर्णा की चीख सुनकर सीताराम बाहर निकला जिसे भी दोनों आरोपी सब्बल, ईट से मारपीट कर हत्या किये फिर दोनों घर में रुपए तलाश किये नहीं मिलने पर वापस बाहर आए और वापस दिव्या के घर पहुंचे और दिव्या को घटना बताएं । इसके बाद शहर में पुलिस की हलचल देखकर 18 जनवरी को तीनों पुलिस पकड़ से बचने ट्रेन फरार हो गए थे । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़ी हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस तथा घटना समय पहने हुए कपड़ा, मास्क, ग्लव्स और 03 मोबाइल को जब्त किया गया है। प्रकरण में धारा 238, 61(2),3(5) बीएनएस विस्तार कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी 1. किशन शर्मा पिता स्वर्गीय राजेश शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी श्रवण गली चांदमारी थाना कोतवाली जिला रायगढ़ 2. अतुल डसेनना पिता का कार्तिकेश्वर डनसेना उम्र 23 साल इंदिरा नगर थाना कोतवाली 3. दिव्या सारथी पिता स्वर्गीय बाबूलाल सारथी उम्र 20 साल निवासी धनगांव थाना पुसौर वर्तमान पता हीरापुर कोतरारोड़ थाना कोतवाली


रायपुर में स्कूल जा रहे छात्र की हत्या…..

रायपुर।में स्कूल जा रहे छात्र की हत्या कर दी गई है। गुढ़ियारी इलाके का पूरा मामला है। आरोपी नाबालिग है, उम्र 15 बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक छात्र स्कूल जाने के लिए निकला था। इस दौरान उन पर हमला हुआ है। घायल हालत में मेकाहारा लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रायपुर पुलिस का बयान – थाना गुढ़ियारी के प्रेमनगर अंतर्गत दो आपस के पूर्व के दोस्तों के बीच बाल कटिंग स्टाइल को लेकर पिछले एक सप्ताह से कॉमेंट होता था उसी बात को लेकर आज स्कूल जाते समय छात्र(नाबालिग) ने अपने नाबालिग दोस्त को लोहे के राड नुमा नुकीले हथियार से उसकी छाती पर वार कर चोट पहुंचाया जिससे नाबालिग बच्चे की हॉस्पिटल में मौत हो गई जिसमें विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ़्तार कर लिया गया है एवं वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


तहसील उदयपुर के राजस्व निरीक्षक मंडल उदयपुर के पटवारी हल्का नम्बर-8 चैनपुर निलंबित….

अम्बिकापुर/अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर द्वारा तहसील उदयपुर के राजस्व निरीक्षक मंडल उदयपुर के पटवारी हल्का नम्बर-8 चैनपुर श्री नारायण सिंह को शासकीय कार्यों में लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्का पटवारी द्वारा ग्राम कवलगिरी के कृषक बंधन से रकबा संशोधन के कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा राशि एक हजार लिया गया है।

हल्का पटवारी का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 (1) की कंडिका (ड) तथा (च) के विपरीत है। हल्का पटवारी का यह कृत्य शासकीय कार्य में लापरवाही और उदासीनता को दर्शित करते हुए कदाचरण की श्रेणी में आता है।

इस कृत्य हेतु छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम 09 में निहित प्रावधानों के तहत नारायण सिंह को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय उदयपुर नियत किया जाता है।

निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


कार से एक करोड़ से अधिक रकम जब्त, वाहन चेकिंग के दौरान दुर्ग पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही प्रदेश में चेकिंग अभियान तेज हो गई है. वाहन चेकिंग के दौरान दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार से एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम जब्त की है. यह रकम व्यापारी का बताया जा रहा है. इसकी पुष्टि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है।

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है. वाहन चेकिंग के दौरान अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार की तलाशी ली. मौके पर कोई भी कागजात पेश न करने की वजह से अंजोरा पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है।

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कोई कागजात नहीं दिखाने पर कार से एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की गई है. यह पैसा व्यापारी का है. मामला एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस मामले की सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page