छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

Big News : शराब घोटाला सीजी : 5 जिलों के 15 ठिकानों पर ACB और EOW की रेड जारी…

दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई एक साथ कई जिलों में जारी है।

सूत्रों के मुताबिक ACB और EOW की टीम ने दंतेवाड़ा, सुकमा, अंबिकापुर, जगदलपुर और रायपुर में एक साथ रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया है. रेड की ये कार्रवाई फिलहाल जारी है. रेड के दौरान क्या कुछ मिला है अभी इसका पता नहीं चल पाया है. संभव है रेड की कार्रवाई पूरी होने के बाद कुछ खुलासा हो सके.ACB और EOW की टीम छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस से जुड़े मामलों को खंगाल रही है।

ACB और EOW की रेड: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इन पांच जिलों के 15 ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिन जिलों में छापे पड़े हैं उसके बारे में कहा जा रहा है कि उन ठिकानों के तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से जुड़े रहे हैं. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में कवासी लखमा पहले से नपे हुए हैं।

कौन है दंतेवाड़ा का कांग्रेस नेता राजकुमार तामो:-

बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा में जिस कांग्रेस नेता के ठिकानों पर ACB और EOW की टीम रेड की कार्रवाई कर रही है वो कवासी लखमा का खासम खास रहा है. कवासी लखमा का करीबी होने के चलते उसके ठिकानों पर घोटाले के सबूत जुटाने टीम पहुंची है ऐसा माना जा रहा है. ये भी बताया जा रहा है कि सुकमा जिले में करीब 4 जगहों पर छापे की कार्रवाई जारी है. जिसमें जिला मुख्यालय में तीन और तोंगापाल में 1 जगह पर रेड की कार्रवाई चल रही है।

घोटाले से जुड़े कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम:-

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से लेकर कई पूर्व आईएएस तक का नाम जुड़ा रहा है. पूर्व में शराब घोटाला केस में पूछताछ के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ईडी की टीम अपने दफ्तर भी बुला चुका है. साल 2024 में 28 दिसंबर को ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के रायपुर स्थित आवास पर रेड किया था. उसके बाद सुकमा में कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी और उनसे जुड़े लोगों के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची थी. इसके अलावा धमतरी सहित सात जिलों में ईडी ने रेड की कार्रवाई उस वक्त की थी।

अंबिकापुर में ब्रह्मरोड पर रेड:-

शहर के बड़े कारोबारी धजाराम अशोक कुमार के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है. सुबह सुबह के वक्त ही आईटी की टीम ने व्यापारी के ब्रह्मरोड मकान पर रेड किया. आईटी की टीम लगातार मौके पर दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही है. बताया जा रहा है कि टैक्स में अनियमितता से जुड़ा मामला हो सकता है. इसके अलावा अंबिकापुर में कांग्रेस के नेता और ठेकेदार द्वितेंद्र मिश्रा के श्री कंस्ट्रक्शन और कल्याण ट्रेडर्स पर भी आईटी टीम ने दबिश दी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page