सारंगढ़

जिला दंडाधिकारी डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने : फर्जी पंजीयन मामले में दो और सहायक प्रबंधक को हटाया

उलखर और बरदुला के सहायक समिति प्रबंधक पद से पृथक किये गए

सारंगढ़ बिलाईगढ़।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले में धान खरीदी के फर्जी पंजीयन के मामले में निरंतर सख्त कार्यवाही करते हुए सारंगढ़ विकासखंड के सेवा सहकारी समिति मर्यादित उलखर और बरदुका के सहायक समिति प्रबंधक को पद से पृथक किया है। फर्जी पंजीयन की शिकायत पर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने एसडीएम राजस्व सारंगढ़  मोनिका वर्मा को पंजीकृत कृषकों के रकबा का सत्यापन के लिए निर्देशित किया था। सहायक पंजीयक व्यास नारायण साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति मर्यादित उलखर पंजीयन क्रमांक 393 के हल्का पटवारी के द्वारा रकबा जांच के दौरान पंजीकृत किसानों के फर्जी रकबा वृद्धि जैसे गंभीर अनियमितता पाये जाने के कारण सहायक समिति प्रबंधक चुम्मन सिंह वर्मा को पद से पृथक किया गया है। उलखर के समिति का संचालन आगामी आदेश तक नौरंगपुर के सहायक समिति प्रबंधक ललित कुमार बरेठ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार धान उपार्जन केन्द्र बरदुला पंजीयन क्रमांक 1565 में पंजीकृत किसानों के रकबे में फर्जी रकबा वृद्धि करने और अन्य का बैंक खाता क्रमांक प्रविष्टि करने पर,गंभीर अनियमितता के कारण सहायक समिति प्रबंधक नरेंद्र कुमार चंद्रा को पद से पृथक किया गया है। बरदुला समिति का संचालन अब छिंद के सहायक समिति प्रबंधक लखनलाल साहू को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ सिद्दीकी द्वारा पिछले दिनों सारंगढ़ विकासखंड के कोसीर और गाताडीह के सहायक समिति प्रबंधक को पद से पृथक किया गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page