छत्तीसगढ़जशपुरबड़ी खबरें

Big News : जशपुर पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का किया सनसनीखेज खुलासा, रांची से आरोपी को दबोचा..


चरित्र शंका और प्रेम-संबंध बने तीन जिंदगियों के अंत का कारण….
 ◆ बेल्ट से गला घोंटकर मासूमों और महिला की हत्या, रेत में दबा दिए शव
 ◆ जहर खाकर भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी, पुलिस की सतर्कता से मौत टली….

जशपुर।पुलिस ने प्रेम और संदेह की त्रासदी में बदल चुकी एक वीभत्स तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी प्रमोद गिद्धी (36 वर्ष),निवासी साजबहार, थाना तपकरा को झारखंड की राजधानी रांची से धर दबोचा है आरोपी द्वारा अपने प्रेम संबंधों और चरित्र शंका के चलते महिला और दो मासूम बच्चों की हत्या कर शवों को नदी किनारे रेत में दफनाया गया था।

पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गठित पांच अलग-अलग टीमों की सतत तलाश के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। घटना को लेकर पुलिस के पास मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे में यह बात कर रहा था कि उसने साजबहार के उतियाल नदी क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या कर शव दफनाए हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो दो घंटे की मशक्कत के बाद रेत में दबे छह वर्षीय बालक, चौदह वर्षीय किशोरी और जंगल में पड़ी एक महिला का शव बरामद हुआ। शवों की पहचान सुभद्रा ठाकुर और उनके दो बच्चों के रूप में हुई।

तफ्तीश में सामने आया कि गांव का ही प्रमोद गिद्धी, जो पहले मृतका से प्रेम संबंध में था, ने चरित्र पर शंका के चलते पहले महिला की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की और फिर दोनों बच्चों को भी एक-एक कर मौत के घाट उतार दिया। अपराध के बाद आत्मग्लानि से आरोपी ने जहर खा लिया और भागने की फिराक में था। रांची में टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दबिश देकर उसे पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान जहर खाने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

पूरे ऑपरेशन में उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश समरथ, निरीक्षक संदीप कौशिक, उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर राम, नसरुद्दीन खान, हेड कांस्टेबल मिराज किस्पोट्टा और अन्य अधिकारियों ने भूमिका निभाई।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया —
“तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पकड़ना हमारे लिए बड़ी चुनौती थी पांच टीमों को अलग-अलग संभावित स्थानों पर भेजा गया था। प्रत्याशा में भेजी गई टीम ने उसे रांची में गिरफ्तार कर लाया। गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।”

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page