छत्तीसगढ़जांजगीर - चांपा

Cg News : सिपाही की अनदेखी,थाना प्रभारी पर भारी, एसपी ने जारी किया निर्देश…

जांजगीर-चांपा। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) ने सभी थाना प्रभारियों को कड़ा संदेश जारी किया है। पुलिस विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में एसपी ने थाना प्रभारियों के लिए दो टूक लिखा है कि अब “सिपाही की गलती भी थाना प्रभारी की गलती मानी जाएगी।

एसपी पांडेय ने स्पष्ट किया कि यदि जिले की कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक की मानी जाती है, तो उसी तर्ज पर थाने में हो रही हर गतिविधि की जिम्मेदारी भी थाना प्रभारी की ही होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अब यदि थाने का कोई भी स्टाफ किसी अवैध गतिविधि या अपराधी से संलिप्त पाया जाता है, तो उसकी सीधी जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी पर तय की जाएगी।

क्या है मामला?

गौरतलब है कि एसपी पांडेय का यह सख्त संदेश उस कार्रवाई के बाद सामने आया है, जब थाना बम्हनीडीह प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेंडेय को आबकारी एक्ट के तहत लापरवाही बरतने और अवैध शराब कारोबारियों पर मामूली कार्रवाई करने के आरोप में लाइन अटैच कर दिया गया। उनके स्थान पर उपनिरीक्षक भवानी सिंह को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

एसपी का यह दो टूक संदेश न सिर्फ जिम्मेदारियों की पुनः परिभाषा है, बल्कि यह संकेत भी है कि अब लापरवाही और अपराधियों से सांठगांठ पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी, चाहे वह सिपाही हो, हवलदार या थानेदार।

यह निर्देश आने के बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों में स्पष्ट संदेश चला गया है कि अब हर स्तर की जवाबदेही तय होगी और “ऊपर की कुर्सी” सिर्फ नाम की नहीं, जिम्मेदारी की भी होगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page