अन्य

26/11 हमले में शहीद हुए दिवंगत नागरिकों एवं वीर सपूतों को सीएम भूपेश बघेल ने याद कर किया नमन…

रायपुर छत्तीसगढ़। 26/11 हमले में दिवंगत नागरिकों एवं वीर शहीदों को सीएम भूपेश बघेल ने नमन किया,उन्होंने अपने ट्वीटर में कहा, 26/11 के कायराना हमले में दिवंगत नागरिकों एवं हमारे वीर शहीदों को आज हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ हम सब एकजुटता से खड़े हैं. देश के दुश्मनों को मुँहतोड़ जवाब देने की हम सब शपथ लेते हैं।


26/11 हमले को आज 15 साल पूरे हो गए। यह एक ऐसा आतंकी हमला था, जिसमें 164 लोगों की मौत और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। कसाब की गोली खाकर बचकर निकली नन्ही चश्मदीद देविका आज किस हाल में है? इसने 2009 में आतंकी की पहचान की थी और मौत के फंदे तक पहुंचाया।

हमले के वक्त नौ साल की देविका रोटावन आज 24 साल की हो चुकी है। आतंकी हमले के बाद से देविका की जिंदगी किसी सेलीब्रेटी से कम नहीं रही। कौन बनेगा करोड़पति से लेकर कई डांस शोज में वो आ चुकी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page