कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल आज हो सकती है समाप्त, मुख्य सचिव अमिताभ जैन….

रायपुर।कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल आज खत्म हो सकती है सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक फेडरेशन के पदाधिकारियों की कुछ देर में मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात होगी। बाद हड़ताल वापसी का होना भी तय माना जा रहा है। दोनों पक्षों की यह कोशिश है कि हड़ताल समाप्त हो जाए क्योंकि एक तरफ जहां छुट्टियों के दौर के बीच में सरकार को हड़ताल का कहीं कोई खास असर पड़ नहीं रहा है वही सरकार के विधायक भी चाहते है की हड़ताल का जल्द पटाक्षेप हो ऐसे में दोनों पक्षों के लिए हड़ताल को समाप्त करना सही महसूस हो रहा है। खबर है, सरकार HRA में फिलहाल वृद्धि करेगी।