छत्तीसगढ़

चौथी बटालियन में नौकरी लगाने के नाम पर कांस्टेबल ने की 4 लाख रुपये की ठगी

बालोद। चौथी बटालियन में नौकरी लगाने के नाम पर देवरी मुख्यालय से 2.5 किमी दूर ग्राम पसौद निवासी चार लोगों से 4 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में देवरी थाने में सीएएफ कांस्टेबल मजहर खान व एक अन्य आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। प्रार्थी खेमन ने बताया कि पैसा मांगने पर कांस्टेबल झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। सीएएफ.में नौकरी लगाने के लिए कांस्टेबल मजहर खान ने पैसा मांगा था। खेमन लाल सतनामी से 2 लाख रुपए खिलेन्द्र कुमार से एक लाख, सुनील से एक लाख सहित अन्य लोगों से भी पैसा लिया है। पैसा देने के दौरान कई लोग उपस्थित थे।

चार बार मजहर खान के निवास स्थल धरसीवा में संपर्क कर चुके हैं लेकिन टाल मटोल कर रहा है। 8 बार अपना मोबाइल नंबर भी बदल चुका है। नौकरी लगवाने एवं राशि लेनदेन को लेकर मोबाइल से चर्चा हुई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी है। माना(रायपुर) स्थित सीएएफ. चौथी बटालियन के उच्च अधिकारी के समक्ष शिकायत कर चुके हैं बावजूद अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। बहरहाल स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन लोगों से पैसे मांगे गए है, उनसे बयान लेने के बाद आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page