छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg News : रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया सर्किल के सड़कों पर निकला हाथियों का झुंड…

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया सर्किल में हाथी लोगों का रास्ता रोक रहे हैं। शाम ढलने के बाद दो दिनों से हाथी सड़क के बीचो बीच खड़े हो जाते हैं,हमीरपुर मेन रोड पर हाथी जंगल से निकल कर आते हैं,इससे लोगों को आने जाने के लिए उनका रास्ता बंद हो जाता है।गुरुवार को भी तीन हाथी सड़क पर थे, तो शुक्रवार शाम करीब पांच बजे के बाद हाथी उषाकोटी रोड पर पूंजी के पास सड़क किनारे पहुंच गए,बताया जा रहा है कि 10 हाथियों का दल है और इसमें शावक भी हैं। दो से तीन हाथी सड़क पर आते हैं और बाकी हाथी सड़क किनारे कई घंटो तक खड़े रहते हैं। हाथियों के आने की सूचना मिलने के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंच गया और दोनों ओर से रास्ते को बंद कर दिया गया,हमीरपुर, पाली की ओर से रायगढ़ आने के लिए यह मुख्य रास्ता है। ऐसे में हर दिन कई लोग इस रोड से आना जाना करते हैं, लेकिन हाथियों की वजह से अब उनकी परेशानी बढ़ गई है।

जब हाथी सड़क पर होते हैं तो कई घंटो तक उन्हें इंतजार करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कल हाथी देर रात तक सड़क किनारे थे। रात में कई बार वे नजर भी नहीं आते। ऐसे में इस रोड से आने जाने वालों के बीच डर भी बना रहता है। जब विभागीय अमला होता है तो जरूर रास्ता बंद करा दिया जाता है। विभागीय आकड़ों के अनुसार रायगढ़ वन मंडल में 55 और धरमजयगढ़ वन मंडल में 69 हाथी विचरण कर रहे हैं। ऐसे में जिला में 124 हाथी हैं और इसमें नर 38, मादा 53 व शावक 33 हैं।

रायगढ़ के पड़िगांव, बंगुरसिया पश्चिम, छोटे पंडरमुड़ा, कया तो धरमजयगढ़ के बायसी,आमगांव, बरतापाली,कुमरता, औरानारा, हाटी बीट में हाथियों की मौजूदगी है,बंगुरसिया परिसर रक्षक विजय ठाकुर ने बताया कि जब हाथी सड़क पर आते हैं तो कई लोग उसका वीडियो और फोटो खींचने के लिए उसके करीब तक जाने की कोशिश करते हैं। उन्हें समझाइश देकर रोका जा रहा है। साथ ही दोनों ओर से किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page