छत्तीसगढ़रायपुर

Cg News : नालों की तले तक लद्दी निकालने के निर्देश…

रायपुर। आज नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, सभी जोन कमिश्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की बारिश पूर्व नालो की सफाई पर फोकस करते हुए विस्तृत कार्य समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

महापौर एवं आयुक्त ने जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिनांक 30 मई 2025 तक रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी बडे नालो की तले तक लद्दी निकालकर बारिश पूर्व व्यवस्थित सफाई करवाने के निर्देश दिये है प्रत्येक जोन को बारिश पूर्व नाला सफाई का व्यवहारिक रूप से आवश्यक मैनुअल नाला सफाई कार्य करवाने 25-25 अतिरिक्त ठेका सफाई कर्मचारियों से कार्य करवाने एवं प्रत्येक जोन को बड़े नालो की बारिश पूर्व सफाई बढी पोकलेन मशीन लगाकर करवाने किराये से कार्य करवाने 3-3 लाख रू. की कार्य स्वीकृति दी गई है।

महापौर मीनल चौबे एवं आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि बारिश पूर्व बडे नालो की व्यवस्थित सफाई करने के कार्य में कोई लापरवाही कदापि सहन नहीं की जायेगी। सभी जोन कमिश्नर एवं जोन, स्वास्थ्य अधिकारी जोन अध्यक्षो और वार्ड पार्षदो से समन्वय रखकर बडे नालो की बारिश पूर्व 30 मई तक व्यवस्थित सफाई पूर्ण करवाये एवं गंदे पानी का निकास सुगमता से किया जाना तय कर ले। अन्यथा की स्थिति में जल भराव की समस्या बारिश में आने पर जवाबदेही तय कर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। नाला सफाई कार्य बारिश पूर्व कराने संबंधित जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी जवाबदेह रहेंगे।

महापौर ने सभी जोन अध्यक्षों से जोनवार बारिश पूर्व बडे नालो की सफाई की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा कर जानकारी ली एवं संबंधित जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को जोनवार बारिश पूर्व 30 मई की तय समय सीमा तक जोन अध्यक्षो के सुझाव पर समन्वय बनाकर नाला सफाई करवाकर गंदे पानी का निकास प्रबंध अच्छा करने आवश्यक निर्देश दिये।

महापौर ने सभी जोन अध्यक्षो से अपील की कि वे प्रतिदिन अपने जोन के वार्डो में जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण करें एवं बारिश पूर्व नालो की पूर्ण सघन सफाई व्यवहारिक रूप से करवाने के कार्य में नगर निगम के साथ सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाये। ताकि बारिश पूर्व अच्छी तरह नालो की सफाई करवायी जा सके एवं बारिश में जल भराव की समस्या और असुविधा आमजनों को ना हो।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page