
कोरबा।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लिफ्ट का झांसा देकर 13 साल की छात्रा से एक युवक ने दुष्कर्म किया जानकारी के मुताबिक, छात्रा शुक्रवार को स्कूल से घर लौट रही थी इसी दौरान रास्ते में उसे बाइक सवार मिला,वह काफी सामान बाइक पर रखे हुए था।
आरोप है कि उसने छात्रा से मदद मांगी और फिर लिफ्ट देकर घर छोड़ने की बात कही आरोपी ने छात्रा को बाइक पर बैठा लिया और उसे सामान पकड़ा दिया।
इसके बाद सामान दूसरी जगह छोड़ने की बात कही और छात्रा को सुनसान जगह पर साथ ले गया वहां पर छात्रा से दुष्कर्म किया ओर भाग निकला छात्रा किसी तरह काफी देर बाद डरी-सहमी घर पहुंची,बच्ची को इस हालत में देखकर परिजनों को आशंका हुई तो उन्होंने पूछताछ की इसके बाद लड़की को कोतवाली लेकर पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की इस दौरान शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच के दौरान आरोपी की पहचान कृष्णा यादव के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी की गई। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी कृष्णा भैसमा बाजार में छुपा हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कृष्णा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और लैगिंक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
क्या कहना है कोरबा सीएसपी का…
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि, आरोपी कृष्णा यादव को हिरासत में लिया गया है अभी पूछताछ की जा रही है।