ऑटो व ट्रक के भीषण सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत, CM बघेल ने जताया शोक

कांकेर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है.ऑटो में सवार 5 स्कूली बच्चों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 7 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि, कोरर के पास ट्रक और ऑटो के बीच आमने सामने की भिड़ंत हुई है. हादसे के वक्त ऑटो में 12 बच्चे सवार थे, जिनमें से 5 बच्चों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल है. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को बेहतर इलाज के लिए कांकेर रेफर कियाा जा रहा है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
अपडेट :-
कांकेर सड़क हादसे में मौत की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. घटना में मौके पर 5 बच्चों की मौत हो गई थी. अब इलाज के दौरान 2 और बच्चों ने दम तोड़ दिया है. वहीं घटना पर सीएम बघेल वे भी ट्वीट कर दुख जताया है. जानकारी के अनुसार सभी बच्चे बीएसएन स्कूल के छात्र हैं.
वहीं बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा, कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 7 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है. गंभीर रूप से घायलों का इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है. ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे, प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं.