छत्तीसगढ़

स्क्रेब से लदी माल सहित पकड़ाया, ट्रक चालक उरला से हुआ था फरार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के संरक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस को चोरी का माल ले जाते हुए 1 आरोपी को ट्रक सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसके कब्जे से लोहे का सामान स्क्रेब आदि बरामद किया गया है। रात्रि उरला पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का लोहे का सामान स्क्रेब आदि ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीटी 9286 में भरकर सरोरा से सिंधानियॉ चौक की ओर आ रहा है, तथा चोरी का सामान बेचने के लिये ग्राहक ढॅूढ़ रहा है। सूचना पर तत्काल उरला पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहॅुची। मुखबीर द्वारा बताये गये ट्रक क्रमांक सीजी 04 बीटी 9286 को चेक करने पर ट्रक में भरा लोहे का सामान स्क्रैप आदि 16.360 टन वजनी कीमती लगभग 4,90,800 रू. एवं ट्रक को बरामद कर, आरोपी के विरूद्ध 41(1$4)जॉफौ/379 भादवि के तहत् इस्तगासा क्र. 20/22 तैयार कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉंक 14.09.22 को रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page