छत्तीसगढ़

आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

महिला विधायक ने दी धमकी, वीडियो वायरल

सूरजपुर। प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला पोर्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में विधायक मंच से भाषण देते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों को धमकी देती नजर आ रही हैं।

वायरल वीडियो में शकुंतला पोर्ते स्पष्ट रूप से कह रही हैं की “जो भी निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा का साथ नहीं देगा, मैं उसका कोई काम नहीं करूंगी।” यह वीडियो जरही नगर पंचायत का बताया जा रहा है, जहां विधायक पोर्ते एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं।

विधायक पोर्ते के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है निर्दलीय प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने विधायक पर लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना का आरोप लगाया।


पार्षद प्रत्याशी ने पकड़े जाने पर पैसों से भरा लिफाफा नाली में फेंका, वीडियो वायरल

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक को स्थानीय लोगों ने पैसे बांटते हुए पकड़ा है प्रत्याशी ने घबराकर पैसों से भरा लिफाफा नाली में फेंक दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है मामला यदुनंदन नगर के बीड़ी मजदूर कॉलोनी का है इस पर विपक्षी पार्टी कहना है कि, नगर निगम के चुनाव में घबरा गई है। पैसों के दम पर दबावपूर्वक और छल कर चुनाव को जीतना चाहती है उनका चेहरा मतदाताओं के सामने आ रहा है।

विपक्षी नेता ने कहा कि प्रत्याशी श्याम कार्तिक पैसे बांटते रंगेहाथों पकड़ाया है हर वार्ड में दबाव देकर कांग्रेस प्रत्याशियों और समर्थकों को डरा रही है मतदाताओं को प्रलोभन दे रही है। हर वार्ड में पैसे और शराब देकर चुनाव को प्रभावित कर रही है। विपक्षी नेता ने कहा कि हमने निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की गई है चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि निष्पक्ष होकर लोकतंत्र के हिसाब से चुनाव हो, संविधान के हिसाब से चुनाव हो अब हम शिकायत के बाद कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।


नगरीय निकाय चुनाव : मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 15 बागी प्रत्याशियों को किया बाहर…

गरियाबंद। नगर निगम चुनाव में बागी प्रत्याशी न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. ऐसे में मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 बागी प्रत्याशियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक महामंत्री की ओर से जारी आदेश में नगर पालिका और नगर पंचायत में बगावत कर रहे 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

बता दे कि गरियाबंद पालिका में कांग्रेस के बागी नेता न केवल पार्षदों का बल्कि कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी का भी समीकरण बिगाड़ रहे हैं. भाजपा ने अपने बागियों को सप्ताह भर पहले किनारा कर दिया था, लेकिन कांग्रेस ने कार्रवाई करने में देर लगा दी क्योंकि अब प्रचार थम चुका है. कल यानी 11 फरवरी को मतदान होना है।


यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 वाहनों के कटे चालान…

कोण्डागांव । जिला की अनंतपुर पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर 8 फरवरी को कार्रवाई करते हुए 22 लोगों का चालान काटा और कुल 6600 रुपए का समन वसूल किया। यह अभियान आगामी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर संदिग्ध गाडिय़ों की जांच के दौरान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार और थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।

उप निरीक्षक अखिलेश धीवर व उनकी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े वाहनों को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की। जिनके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए गए। उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने कुल 22 मामलों में चालान काटते हुए 6600 रुपए की वसूली की। इस दौरान थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और परमिट रखना अनिवार्य है। इसके अलावा, पैदल चलने और मोटरसाइकिल चलाने के नियमों की जानकारी भी दी गई। थाना प्रभारी ने जिले में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि तेज रफ्तार से वाहन चलाना और नशे की हालत में ड्राइविंग करना गंभीर अपराध है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस द्वारा इस तरह की सख्ती आगे भी जारी रहेगी ताकि सडक़ सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


2 हजार से ज्यादा वैकेंसी, एक से दो दिन में शुरू हो जायेंगे आवेदन

रायपुर।यूपीएससी और एसएससी की तरह ही प्रदेश में भी भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी होगा इसकी शुरुआत व्यापमं करने जा रहा है। सालभर में व्यापमं से कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी इसकी पूरी लिस्ट जारी होगी। इससे युवाओं को पहले ही यह पता चल जाएगा कि इस साल कौन सी परीक्षा होगी और इसके लिए कब से आवेदन भरे जाएंगे। यह कैलेंडर इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है। एक साल में 2 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली जाएगी।

इसमें वर्ष 2025 में दिसंबर तक होने वाली परीक्षाओं का उल्लेख होगा। इससे पहले के वर्षों में व्यापमं की ओर से इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, एग्रीकल्चर, बीएड, डीएलएड, नर्सिंग समेत अन्य की प्रवेश परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी होता था। लेकिन इस बार भर्ती परीक्षा को भी शामिल किया गया है।

पिछले कुछ समय से अभ्यर्थियों से यह मांग की जा रही थी कि यूपीएससी, एसएससी व दूसरे राज्य में जिस तरह से भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी होता है, छत्तीसगढ़ में भी ऐसा किया जाए। अब व्यापमं से यह कैलेंडर जारी हो रहा है। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए भी कैलेंडर जारी हो सकता है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page