CEC की बैठक में मंथन जारी… छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 20 विधायकों का कट सकता है टिकट..

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर गुरुवार शमा से दिल्ली में CEC की बैठक जारी है। ऐसी चर्चा है कि इस बार पार्टी अपने 20 से 24 विधायकों का टिकट काट सकती है। साथ ही पार्टी को जिन 19 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, वहां भी नए चेहरे मैदान में उतारे जा सकते हैं। ऐसे में इस बार कांग्रेस का लिस्ट में 40 नए चेहरे होंगे।
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में हो रही सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण को लेकर मंथन का दौर जारी है। बैठक में प्रदेश प्रभारी सैलजा कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बैठक में मौजूद हैं।
इन विधायकों की कट सकती है टिकट :-
