छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : नौकरी के नाम पर ₹3.5 लाख की ठगी, पिता-पुत्र पर केस दर्ज — जूटमिल पुलिस ने एक आरोपी को भेजा रिमांड पर…

रायगढ़।जूटमिल पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है मामले में ठगी की कुल राशि ₹3.5 लाख बताई गई है, जिसमें आरोपी ने पीड़ित युवक से एनटीपीसी लारा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रकम ऐंठी थी।

थाना जूटमिल के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को शिकायतकर्ता झलमला निवासी कर्मवीर सिंह द्वारा की गई शिकायत जांच के लिए प्राप्त हुई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ग्राम महलोई थाना पुसौर निवासी सुदामा प्रधान और उसके पिता ने एनटीपीसी लारा में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे ₹2.75 लाख ऑनलाइन (फोन पे के माध्यम से) और ₹75 हजार नकद वसूले हैं।

शिकायत पर की गई जांच में जूटमिल पुलिस ने ठोस साक्ष्य जुटाए, जिसमें सुदामा प्रधान और उसके पिता भरत प्रधान द्वारा संगठित रूप से कुल ₹3.5 लाख की ठगी की पुष्टि हुई। जांच पूरी होने पर कल थाना जूटमिल में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 126/2025 धारा 420, 120-बी भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपी भरत प्रधान को हिरासत में ले लिया गया, जबकि उसका बेटा सुदामा फरार है।

पुलिस पूछताछ में भरत प्रधान ने कबूल किया कि दो साल पहले उसने अपने बेटे सुदामा के साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक पीड़ित कर्मवीर सिंह से नौकरी दिलाने के नाम पर राशि वसूली थी, जिसे उन्होंने जमीन और मकान में खर्च कर दिया। आरोपी भरत प्रधान, उम्र 55 वर्ष, पिता स्व. उदेराम प्रधान, निवासी महलोई थाना पुसौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

फरार आरोपी सुदामा प्रधान की तलाश में जूटमिल पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page