छत्तीसगढ़

ठेका लेकर एएसआई की हत्या कराई गई : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान सोमवार को भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कोरबा के बांगो थाने के एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला उठाया. उन्होंने ठेका लेकर एएसआई की टारगेट किलिंग का आरोप लगाया. वहीं विधायक धर्मजीत सिंह और शैलेश पाण्डेय ने बिलासपुर के तोरवा में आदित्य वैष्णव नाम के बच्चे की सिवरेज में डूबने से हुई मौत का मामला उठाया. विधायकों ने घटना पर चिंता और दुख जताते हुए खुले सिवरेज को बंद करने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री को मामला संज्ञान में लेने के लिए निर्देशित किया।

इसके पहले ध्यानाकर्षण में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बसोड़ परिवारों को बांस उपलब्ध कराए जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश भर में बांस उपलब्ध नहीं करा पा रही है, जिससे बसोड़ परिवारों की आजीविका पर असर पड़ रहा है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि बांस की उपलब्धता के अनुसार सभी जिलों में बांस उपलब्ध कराए जा रहे है।

वन मंत्री अकबर ने बताया कि रायपुर जिले में बांस का उत्पादन नहीं होता, फिर भी उपलब्धता के अनुसार बांस उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page