प्रतिवर्ष की भांति रेनबो में इस वर्ष भी दशहरा महोत्सव की रही धूम –


रायगढ़।रेनबो अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल बोइरदादर व कुसमुरा शाखा के बच्चों ने आज “दशहरा” पर्व को धूमधाम से मनाया रेनबो संस्था ने भारतीय संस्कृति व परंपरा का अनुसरण करते हुए, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का मंचन किया जिसमे कविश, हिमांशु, अधीरा, अमरेंद्र, मोहित, श्रुति, प्रतिक, पूर्वी , शिवम् , यश , ख्वाहिश , छात्र – छात्राये राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी तथा रावण की वेशभूषा में सजे हुए बहुत ही आकर्षक लग रहे थे,संस्था की शिक्षिका प्रधान मेडम के द्वारा रामायण के प्रसंग, राम- रावण युद्ध , दशहरा पर्व को मनाने का उद्देश्य और हमारी भारतीय संस्कृति के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया,तत्पश्चात राम जी के द्वारा रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया,इस कार्यक्रम का समापन संस्था प्रमुख के द्वारा अभिभावकों , शिक्षकों व बच्चों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ किया गया ।
