शहर

कृषि विभाग में बिदाई सहसम्मान समारोह संपन्न..कर्मचारी नेता को अनोखे अंदाज में दी गई विदाई….


रायगढ़।कार्यालय उप संचालक कृषि के सभाकक्ष में दिनांक 30.06.2023 का दिन ऐतिहासिक रहा इस दिन कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी रायगढ़ मे पदस्थ श्री के पी नायक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड रायगढ़ में पदस्थ श्री शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी एवं श्री विनय मोहन ठेठवार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को अधि वार्षिकी पूर्ण किए जाने पर कृषि परिवार रायगढ़ द्वारा बिदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर बिदाई दी गई. समारोह में श्री अजय कुमार जयसवाल सहायक संचालक कृषि श्री हरीश कुमार राठौर अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती दिव्या गौतम सहायक संचालक कृषि, श्री दुबराज राठिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी घरघोड़ा श्री अभिषेक पटेल प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रायगढ़ श्री विनोद कुमार पटेल, श्री जन्मेजय पटेल, श्रीमती मनीषा राठोर, श्री विनोद कुमार पटेल, श्री उसत राम पटेल ,श्री पुरुषोत्तम पटेल कृषि विकास अधिकारी श्री आई सी मालाकार श्रीमती जमीमा एक्का श्री सुखदेव सिदार श्रीमती अल्मा रेणुका तिग्गा श्रीमती फूलबेर्था तिर्की श्रीमती अनीमा खलखो श्रीमती संघमित्रा बघेल श्रीमती सुमन मिश्रा श्रीमती लक्ष्मी आचार्य श्री उत्तरा कुमार मालाकार श्री दाताराम नायक श्री अमित पटेल श्री श्रीनिवास पटेल श्री प्रहलाद पटेल श्री तरुण सिंह पटेल श्री मनोज साहू श्री विकास साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री हरप्रसाद धुर्वे श्री बुंदेल सिंह सिदार श्री जय प्रकाश देवांगन कुमारी दीपिका तिवारी श्री सुनील प्रधान श्री विजय बनवासी कुमारी नंदनी भगत श्री विनय कुमार पुजारी श्री सौरभ भार्गव श्री आयुष बड़गइयाँ श्री वेद प्रकाश अजगल्ले श्री संदीप टंडन श्री विनोद दास मानिकपुरी आदि कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे. वही विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके श्री आई एल सराफ श्री पी के सराफ श्री सी एल नायक श्री पालूराम पटेल श्री गोकुल पटेल श्री आर एन साहू ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कृषि परिवार का उत्साह बढ़ाया।

वही छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि के रूप में कर्मचारी नेता श्री रामनिवास पटेल एवं श्री घनश्याम पटेल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया. समारोह में वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में श्री के पी नायक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को मिलनसार व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि श्री नायक विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने की क्षमता रखते हैं एवं श्री नायक इनकी कार्यशैली प्रशंसनीय रही है श्री नायक को विभाग में दिए गए अपने लगातार योगदान के लिए गत वर्ष जनवरी 2023 में विभाग प्रमुख द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वही शेख कलीमुल्लाह के विभागीय कार्यों में कुछ अलग करने की चाहत को रेखांकित करते हुए कहा गया की लीक से हटकर कार्य करने की वजह से दो बार (2005 एवं 2013 )मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया वर्ष 2013 में रायगढ़ जिले के सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चुने गए एवं 10,000 रुपए के पुरस्कार से रायपुर में सम्मानित किए गए. वहीं जिले के सभी कर्मचारी आंदोलनों मैं अपनी सहभागिता निभाते रहे .इनके नेतृत्व में कर्मचारियों के विरुद्ध अन्याय नहीं हो सकता ऐसी धारणा जिले के कर्मचारियों में रही।

श्री विनय मोहन ठेठवार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कर्मठ कर्मचारी के रूप में जाने जाते रहे आप मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी है श्री ठेठवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि तीनों विभागीय कार्यों में दक्ष रहे है. अत: विभाग को इन सब की कमी सदा महसूस होती रहेगी . तीनों अधिकारियों को कृषि परिवार द्वारा शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया .सभी के सेवानिवृत्ति आदेश के साथ ही उनके निजी स्वत्व जीपीएस फाइनल समर्पित अवकाश जीआईएफ एवं एफ बी एफ राशि के भुगतान के आदेश प्रदाय किए गए।

उपस्थित जन समुदाय द्वारा इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई .कार्यक्रम के अंत में श्री शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी को उनके कार्य अवधि में कर्मचारी हित में किए गए कार्यों को नमन करते हुए सम्मान पत्र दिया गया तथा कर्मचारियों के हक में हमेशा धरना प्रदर्शन करने वाले जुझारू नेता को उन्हीं के स्टाइल में इंकलाब जिंदाबाद ,कर्मचारी नेता कैसा हो शेख कलीमुल्लाह जैसा हो, शेख कलीमुल्लाह जिंदाबाद ..जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकालकर सम्मान प्रदर्शित करते हुए बिदाई दी गई. कार्यक्रम के अंत में श्री अभिषेक पटेल द्वारा आभार व्यक्त करते हुए समापन किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ माधुरी त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page