छत्तीसगढ़सारंगढ़

धान कटाई को लेकर उपजे विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी की सिर पर सील पत्थर से जोरदार वार कर हत्या कर दी

सारंगढ़।भटगांव थाना क्षेत्र सलौनीकला में बीती रात एक पति ने घर में रखे सील पत्थर से अपनी पत्नी पर वार कर हत्या कर दी। रविवार शाम 7 बजे भरत लाल चंद्रा (58) ने अपनी ही पत्नी भगवती चंद्रा को इसलिए मार डाला क्योंकि दोनों के बीच फसल कटाई को लेकर विवाद हो रहा था।

इस पूरे मामले में मृतक पत्नी भगवती चंद्रा हार्वेस्टर से धान कटाना चाहती थी और उसका आरोपी पति भरत चंद्रा हाथ से धान की कटाई करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हो गया आपसी विवाद इतना बढ़ा की, भरत ने पास मे रखी सील लोढ़ा से अपनी पत्नी के सिर और गर्दन में कई बार सील पत्थर से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही भगवती की मौत हो गई।

घटना के समय घर में पति-पत्नी के अलावा कोई और
नहीं था। उनका बेटा कृष्ण कुमार घर से बाहर गया था।
जब घर लौटा तो उसे मां की हत्या की बात पता चली।
इसके बाद उसने भटगांव थाना में जानकारी दी। सूचना पर
भटगांव थाना प्रभारी अमृत लाल भार्गव दल-बल के साथ
पहुंचे और भरत चंद्रा को हिरासत में ले लिया। शव का
पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया है। आरोपी
भरत चंद्रा को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज
दिया गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page