छत्तीसगढ़जशपुर

Cg News : अजय यादव उर्फ  बंटी की सूचना देने वाले को 5000 हजार रुपए नगद ईनाम की घोषणा…

आरोपी अजय यादव उर्फ बंटी

स्कूल जाने के लिए घर से निकली नाबालिग किशोरी को रास्ते में अकेले पाकर जबरदस्ती खींचकर झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश…

अजय यादव उर्फ  बंटी की सूचना देने वाले को 5000 हजार रुपए नगद ईनाम की घोषणा…

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी की सूचना देने वाले पर रखा ईनाम….

जशपुरनगर।घटना दिनांक 29 सितम्बर 2021 को पत्थलगांव थाना क्षेत्र में स्कूल जाने के लिए घर से निकली नाबालिग किशोरी को रास्ते में अकेले पाकर आरोपी अजय यादव उर्फ  बंटी यादव पिता फूल सिंह यादव उम्र 28 वर्ष साकिन गोडपाडिया थाना गेरवाई जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश और हाल मुकाम लुड़ेग थाना पत्थलगांव ने उसे जबरदस्ती खींचकर झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म करने का कोशिश कर रहा था। उसी समय एक बूढ़ा आदमी वहां से गुजर रहा था, जिसको देखकर आरोपी बच्ची को छोडक़र भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 363, 366 क, 376, 511 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 354 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 8, 18 आकर्षित होने से प्रकरण जोड़ी जाकर प्रकरण में विवेचना पूर्ण होने से चालान तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपी अजय यादव उर्फ बंटी यादव के विरूद्ध न्यायालय बिलासपुर से जारी गैर जमानती वारंट निष्पादन हेतु वारंटी के संभावित स्थानों में पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, किन्तु अभी तक कोई पता नहीं चला है।

अब जाकर एसएसपी जशपुर शशि मोहन द्वारा पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक. 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए उक्त प्रकरण के फरार वारंटी के बारे में जो कोई सूचना देगा, गिरफ्तारी कराएगा, उन्हें ईनामी उद्घोषणा के तहत 5000, पांच हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा पुरस्कार वितरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर का निर्णय अंतिम होगा।

पुलिस से संपर्क हेतु दूरभाष नंबर-
07763-223240, मो.नं. 94791-93600, पुलिस अधीक्षक जशपुर 07763 223801, 07763 223807, मोनं. 94791.93601, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर मो नं. 94791.93602, पुलिस अनु. अधिकारी पत्थलगांव 94791-93699, पुलिस नियंत्रण कक्ष,जशपुर 94791-93616 थाना प्रभारी पत्थलगांव।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page